Advertisement
30 April 2019

लालू पर बोले पीएम मोदी- जमानत के लिए काट रहे चक्कर इसलिए मजबूत सरकार से डरते हैं

ANI

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी), जीतनराम मांझी की 'हम' समेत समूचे विपक्षी दलों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी कई लोगों को जेल पहुंचाया है। जमानत लेने के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़े हैं, अब उन्हें जेल भिजवाने की पूरी तैयारी है।

अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जितनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां आए हैं, वह कई लोगों के मुंह में कड़वाहट पैदा करने वाला है। चार चरणों के चुनाव के बाद ये लोग चारों खाने चित हो चुके हैं। अगले चरण में तय होना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और एनडीए की जीत कितनी भव्य होगी।'

'जेल भिजवाने की पूरी तैयारी'

Advertisement

एनडीए की संयुक्त रैली में मोदी ने कांग्रेस, आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो जेल में हैं जो जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, वे सब केंद्र में मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं। ये चाहे जितनी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो हमने अभियान चलाया है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी। जो बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल और फार्म हाउस खड़े किए हैं, उसका भी हिसाब देना पड़ेगा। जिस तरह से मिशेल मामा को उठाकर लाए हैं, इनके बाकी चाचाओं को भारत आना ही पड़ेगा। बीते पांच वर्ष में इन लोगों को बेल लेने के लिए मजबूर किया है, बेल तक पहुंचाया है, अब जेल भी भिजवाने की पूरी तैयारी है।'

बिहार ने पुराने दौर को पीछे छोड़ा’

पीएम मोदी ने कहा, 'नीतीश कुमार जी, रामविलास पासवान जी, सुशील मोदी जी...एनडीए के इन तमाम नेताओं के प्रयत्न के बाद बिहार ने अपने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है। जिन लोगों ने इस महान भूमि की पहचान बदल दी है, वे लोग केंद्र सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, वे छटपटा रहे हैं किसी भी तरह से अपने मेंबर की संख्या बढ़ाने के लिए, इसलिए मैं बिहार के लोगों को सावधान कर रहा हूं। उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में फिर से लूटपाट के दिन, उस दौर को वापस लाना। उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बेटियों का अपहरण, गुंडागर्दी, हत्याएं, हर योजना में भ्रष्टाचार। उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है सूरज ढलने के बाद अपने ही घर में कैद हो जाना, घुट-घुट के जीना, पलायन के लिए मजबूर होना।'

'मनमानी के लिए बनाना चाहते हैं ढीली सरकार'

मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'बिहार को इन लोगों (विपक्ष) ने यही दिया है। आज फिर से ये लोग गिद्ध दृष्टि जमाए हुए हैं बिहार पर। ये बिहार को जाति में बांटकर, समाज को बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। वह अपने भ्रष्टाचार को, अपने काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं। उनका लक्ष्य है किसी भी तरह से दिल्ली में एक कमजोर, ढीली-ढाली, मजबूर सरकार बने ताकि वे मनमानी कर सकें।'

'विपक्ष के नेता नहीं बन सकते, प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब'

मोदी ने कहा, 'ध्यान दें तो ये सब महामिलावटी दल है, उनमें ज्यादातर तो इतनी सीटों पर भी नहीं लड़ रहे हैं कि नेता विपक्ष का पद भी हासिल कर पाएं। यानी नियम के मुताबिक 10 प्रतिशत सीटें जीतनी जरूरी हैं। 2014 में देश की जनता ने कांग्रेस को भी नेता विपक्ष बन सके इतनी सीटें नहीं दी थीं। इन दिनों अब इनके बीच में लड़ाई चल रही है। कांग्रेस वाले सोचते हैं हम तो पांच साल विपक्ष के नेता नहीं बन पाए और कोई भी नहीं बनना चाहिए। तभी महामिलावट वाले एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं। जिनके नसीब में विपक्ष के नेता का पद नहीं है, वे प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, muzaffarpur, bihar, bail, centre
OUTLOOK 30 April, 2019
Advertisement