Advertisement
15 May 2019

पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर वार- एक तस्वीर पर इतना गुस्सा, बेटियां सिखाएंगी आपको सबक

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में चुनावी रैली की। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की। अमित शाह के रोड शो में हिंसा को लेकर मोदी ने कहा कि सत्ता के नशे में दीदी (ममता बनर्जी) ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी जिस तरह हिंसा कर रही हैं, उससे साफ हो गया कि यहां के आशीर्वाद से भाजपा अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। साथ ही मोदी ने ममता की फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर करने वाली भाजयुमो संयोजक प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी का भी मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा, ‘दीदी, जिन बेटियों को आपने जेल में डालने का काम कर रही हैं, वही बेटियां आपको सबक देने वाली हैं। एक तस्वीर के लिए इतना गुस्सा?’ मोदी ने कहा, ‘दीदी, आप खुद आर्टिस्ट हो। आपसे आग्रह करूंगा कि आप मेरा भद्दा से भद्दा चित्र बनाइए और 23 मई के बाद, प्रधानमंत्री की शपथ के बाद, मेरी जो तस्वीर आपने बनायी है वो मुझे भेंट करें। मैं आप पर एफआईआर नहीं करूंगा।‘

दीदी ने बंगालियों की भद्र परंपरा को तार-तार किया’

Advertisement

मोदी ने कहा, ‘दीदी बंगाली लोगों की भद्र परंपरा को तार-तार कर रही हैं। आज अपनी ही परछाई से डरकर वे बौखला रही हैं। वे जानती हैं कि उनकी जमीन खिसक गई है। आज बंगाल के चप्पे-चप्पे से एक ही आवाज आ रही है। 2019 में ही दीदी का पत्ता साफ होने जा रहा है।‘

भाजपा 300 सीट पार करेगी

उन्होंने कहा, ‘बंगाल में दीदी जिस तरह हिंसा कर रही हैं, उससे एक और बात स्पष्ट है कि बंगाल के लोगों के आशीर्वाद से देश में भाजपा अकेले अपने दम पर पांचवें-छठवें चरण के मतदान में ही पूर्ण बहुमत आ रहा है। सभी सर्वे यह बता रहे हैं। भाजपा 300 सीट पार करेगी और बंगाल इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।'

मोदी ने कहा, 'दीदी को लगता था कि वे यहां के लोगों को धोखा देकर और डराधमकाकर राज करती रहेगीं। जिस धरती पर राम कृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद और रवींद्र नाथ टैगोर जैसे महान नेताओं के संस्कार हों, वहां के लोग दीदी का ये बर्ताव आगे बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। बंगाल के लोगों ने मन बना लिया है कि दीदी से मुक्ति पानी है। राजपाट छिन जाने के डर से दीदी अगर भड़केंगी नहीं तो और क्या करेंगी।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, West Bengal CM, Mamata Banerjee, bjym convenor, priyanka sharma, morphed image
OUTLOOK 15 May, 2019
Advertisement