दिग्विजय का मोदी पर तंज, भारतवासी नहीं पहना सके टोपी, इजरायलियों ने पहना दी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के दौरान टोपी पहनने को लेकर तंज किया है। दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, “जिसे भारतवासी टोपी नहीं पहना सके उसे इजरायलियों ने पहना दिया।”
शनिवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मोदी की इजरायल यात्रा को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जिसे भारतवासी टोपी नहीं पहना सके उसे इजरायलियों ने टोपी पहना दी है। दिग्विजय ने ट्वीट के साथ पीएम मोदी की टोपी पहने हुए तस्वीर भी शेयर की है।
कांग्रेस लागातार आक्रामक नजर आ रही है। गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि, “भारत का प्रधानमंत्री कमजोर है।” राहुल ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर उन पर निशाना साधा था। शनिवार को दिग्विजय सिंह ने मोदी की हाल ही में समाप्त हुई इजरायल यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज किया।
गौतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के पूर्व लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक मुस्लिम धर्मगुरु के हाथ से मंच पर टोपी नहीं पहनी थी। उसी घटना से जोड़कर दिग्विजय सिंह ने ये ट्वीट किया है।
दिग्विजय के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में यूजर्स ने भी खूब चुटकी ली है। कुछ लोगों ने मोदी की टोपी को हिमाचली टोपी बताया।
जिसे भारतवासी टोपी नहीं पहना सके उसे इज़रायलियों ने पहना दिया। pic.twitter.com/1FiPK0AQh6
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 8, 2017