Advertisement
06 November 2017

कांग्रेस को ‘दीमक’ बताने पर अमरिंदर का पलटवार, कहा- यह पीएम की हताशा का परिचायक

File Photo

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, हिमाचल चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को ‘दीमक’ बताने वाली टिप्पणी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह टिप्पणी उनकी हताशा का परिचायक है।

कैप्टन सिंह ने आज मंडी के नाचन और कांगड़ा के फतेहपुर में चुनावी प्रचार सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को हार स्पष्ट दिख रही है और इसीलिए प्रधानमंत्री राज्य में बार-बार आकर एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए दीवार पर लिखी इबारत साफ है। प्रधानमंत्री घबराहट में हिमाचल का चक्कर लगा रहे हैं।

सिंह ने मोदी की ‘दीमक‘ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो देश ने इतनी तरक्की नहीं की होती और हिमाचल प्रदेश ने भी उस तरह से विकास नहीं किया होता, जिस तरह से विभिन्न कांग्रेसी सरकारों के तहत उसका विकास हुआ है।

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी देश में पार्टी के खिलाफ बन रहे माहौल के कारण उनकी हताशा की परिचायक है।

बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी हिमाचल में हुई रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी में दीमक लगी हुई है, जिसे जड़ों तक साफ किए बिना हिमाचल का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा, हिमाचल को बीमारियों से दूर करने के लिए कांग्रेसरूपी दीमक को हिमाचल की जड़ों से निकालकर फेंकना जरूरी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, termite, remark, despair, Captain Amarinder Singh
OUTLOOK 06 November, 2017
Advertisement