Advertisement
03 February 2019

जम्मू में बोले पीएम मोदी, कश्मीरी पंडितों का दर्द हिंदुस्तान नहीं भूल सकता

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे के लिए रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में हैं। उन्होंने यहां कई योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद प्रधानमंत्री जम्मू के विजयपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम ने पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। यहां प्रधानमंत्री ने कश्मीरी पंडितों का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार कश्मीर के विस्थापित भाईयों और बहनों के अधिकारों के सम्मान और गौरव के लिए समर्पित है। हिंसा और आंतकवाद के दौर में उन्होंने अपना घर छोड़ा। ये हिंदुस्तान नहीं भूल सकता। वो पीड़ा मेरे मन में हमेशा रही है।

करतारपुर कॉरीडोर मामला उठाया

पूर्व की कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले ही सरकारें देश की जनता की जरूरतों और संवेदनाओं को अनदेखा किया करती थी। करतारपुर के मामले को आपने देखा ही होगा। उन्होंने कहा कि अगर पहले की सरकारें इस ओर ध्यान देतीं तो गुरु नानक देव की भूमि भारत का हिस्सा होती।

Advertisement

चुनाव आते ही कांग्रेस को चढ़ जाता है कर्जमाफी का बुखार

किसानों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलापीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस को कर्जमाफी का बुखार आता है। कांग्रेस की सभी सच्चाई सामने आ रही है। एमपी में कर्जमाफी ऐसे किसानों का हुआ जिनका कभी कर्ज ही नहीं था। जिनका कर्ज था उनको सिर्फ 13 रुपये का कर्ज माफ हुआ। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने हाथ खड़े कर दिए। किसानों के नाम पर बिचौलिए के पेट भरना सिलसिला रहा है। ये ईमानदारी से कर्जमाफ नहीं करने वाले। कर्नाटक में कर्जमाफी का लाभ 30 से 40 किसानों को होगा। राजस्थान में भी कर्जमाफी का वादा पूरा करते हैं तो 100 में 20 से 30 किसानों को लाभ मिलेगा। पंजाब में भी अगर ईमानदारी से करते हैं तो 20 से 30 को फायदा मिलेगा। यानी कांग्रेस के कर्जमाफी से हमेशा 70 से 80 फीसदी लोग बाहर रह गए।

'हमारी सरकार नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाई'

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाई है। ये उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके द्वारा हम उन सभी लोगों के साथ खड़े रहेंगे, जो कभी भारत का हिस्सा थे और 1947 में बनी परिस्थितियों के चलते हमसे अलग हो गए।  

'सरकार शहीदों के परिवार के साथ'

पीएम मोदी ने कहा कि हर शहीद के परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि देश की सरकार आपके साथ, हर कदम पर खड़ी रहेगी। मैं सीमा पार से गोलाबारी का सामना कर रहे परिवारों को भी आश्वस्त करता हूं कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narenda Modi, jammu, kashmiri pandits
OUTLOOK 03 February, 2019
Advertisement