Advertisement
20 April 2019

बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद कांग्रेस नेताओं की आंखों में आंसू थे: पीएम मोदी

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया में रैली के दौरान दिल्ली के बाटला हाउस कांड का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने पूछा कि बाटला हाउस पर सवाल उठाना, उसमें शहीद हुए जवान का अपमान नहीं था?

पीएम ने कहा, 'इसी तरह की वोट भक्ति की राजनीति की गई थी, जब दिल्ली के बाटला हाउस में हमारे वीरों ने आतंक के एक मॉड्यूल को खत्म किया था, लेकिन आतंकियों पर कार्रवाई से खुश होने के बजाय, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं की आंखों में आंसू आ गए थे। क्या यह उस शहीद का अपमान नहीं था, जिसने बाटला हाउस में आतंकियों को घर में घुसकर मारा था।'

साध्वी प्रज्ञा के बयान के बाद घमासान 

Advertisement

भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के एक बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर शहीदों के अपमान का आरोप लगाया था। अररिया रैली में पीएम द्वारा बाटला हाउस का जिक्र करना उसी आरोप का जवाब माना जा रहा है।

'पहले दो चरण में कई लोगों की जमीन खिसक गई'

मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले जो लोग सबूत मांग रहे थे, दो चरण के मतदान के बाद उनका चेहरा ढीला पड़ गया है। वे लोग अब सबूत नहीं मांग रहे हैं, कितने आतंकी मरे ये भी पूछना बंद कर दिया। हिंदुस्तान के मतदाताओं ने पहले और दूसरे चरणों ने उनके मुंह पर ताला लगा दिया। पहले दो चरणों में ही उनकी जमीन खिसक चुकी है। उन्हें चिंता है कि जितने लोग पहले संसद में थे, उतने भी पहुंच पाएंगे या नहीं।

'कांग्रेस ने हिंदुओं के साथ आतंकवाद को जोड़ा'

पीएम ने कहा, 'मैं चुनौती देता हूं कि अब चुनाव प्रचार में एयर स्ट्राइक पर सवाल पूछकर दिखाइए। दिल्ली के बाटला हाउस में जब वीरों ने आतंकियों पर हमला किया था तो कांग्रेस नेताओं की आंखों में आंसू आ गए थे।'

पीएम मोदी ने कहा, 'किसी जाति-धर्म से पहले हम भारतीय हैं। मां भारती की सेवा पूरी ईमानदारी से की है। जब सत्ता भोग और परिवार का विकास लक्ष्य होता है तो बंटवारा ही होता है। बिहार में तो यह साफ नजर आ रहा है। 26/11 के हमले के समय हमारे जवानों ने पाकिस्तान पर हमले की इजाजत मांगी थी, लेकिन कांग्रेस ने सेना को कुछ भी करने से मना कर दिया था। क्योंकि उन्हें वोट भक्ति की राजनीति करनी थी। कांग्रेस के नेताओं ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करने की जगह हिंदुओं के साथ आतंकवाद को जोड़ दिया।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपकी आवाज उनके कानों तक पहुंचनी जरूरी है। भारत तेरे टुकड़े होंगे, बोलने वालों के सीने पर आपका एक-एक शब्द पहुंचना चाहिए। भारत के प्रति उनके भाव को गहरी चोट लगनी चाहिए।' पीएम ने इसके बाद वहां मौजूद लोगों से भारत माता की जय का उद्घोष कराया।

रेणु को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी के नामचीन साहित्यकार रेणु को याद किया। उन्होंने कहा कि फणीश्वरनाथ रेणु जी की जन्मस्थली है, उनके पुत्र ने मुझे उनका मशहूर उपन्यास मैला आंचल भेंट किया है। इस उपन्यास में फणीश्वर जी ने लिखा है, 'मैं साधना करूंगा, ग्राम वासिनी, भारत मां के मैले आंचल तले।' इसके पीछे का भाव हमारी प्रेरणा है। आज के दौर में कुछ लोगों को भारत मां की जय के नारे पर भी नाराजगी है। जो लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे, नारा लगाने वालों के साथ खड़े होते हैं, वे भारत के विकास के लिए साधना भी नहीं कर सकते।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, bihar, arariya, batla house encounter, congress, eyes
OUTLOOK 20 April, 2019
Advertisement