Advertisement
19 January 2018

मन की बात: पीएम मोदी ने मांगे सुझाव, राहुल ने उठाए तीन सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ के लिए अक्सर लोगों से सलाह मांगते रहते हैं। कई बार उन्होंने लोगों की सलाह का जिक्र भी किया। इस बार उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनूठे अंदाज में सलाह दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मन की बात’ के लिए आपके विचारों पढ़ना हमेशा से खुशी की बात रही है। उन्होंने आगे लिखा कि 28 जनवरी को 2018 की पहली ‘मन की बात’ के लिए आपकी क्या सलाह है?

 Dear @narendramodi, since you've requested some ideas for your #MannKiBaat monologue, tell us about how you plan to: 

इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें टैग करते हुआ ट्वीट किया कि जैसा कि आपने एकतरफा संवाद ‘मन की बात’ के लिए कुछ सुझाव मांगे हैं तो आप बताइए कि युवाओं के लिए नौकरी, ‘धोखा-लैम’ (डोकलाम) से चीनियों को भगाने और हरियाणा में दुष्कर्म रोकने को लेकर आपकी क्या योजना है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM, Narendra Modi, Mann Ki Baat, Rahul Gandhi, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, मन की बात, राहुल गांधी, कांग्रेस
OUTLOOK 19 January, 2018
Advertisement