Advertisement
17 June 2017

कुमार विश्वास के खिलाफ शुरु हुआ पोस्टर वॉर

पोस्टर में लिखा है, 'भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है’। पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि ‘छिप-छिप हमला करता है वार पीठ पर करता है, ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो- बाहर करो’ इतना ही नहीं इन पोस्टर में कुमार विश्वास का काला सच बताने के लिए भाई दिलीप पांडे का आभार भी व्यक्त किया गया है। हालांकि इन पोस्टर को जारी करने वाले का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।

गौरतलब है कि आजकल ‘आप’ नेता कुमार विश्वास और पार्टी नेताओं में नाराजगी की खबरे आ रही हैं। हाल ही में पार्टी नेता दिलीप पांडेय ने कुमार विश्वास के उस बयान पर सार्वजनिक रूप से सफाई मांगी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम राजस्थान में वसुंधरा राजे पर निजी हमले नहीं करेंगे बल्कि उनकी सरकार पर करेंगे।

Advertisement

इस पर  दिलीप पांडेय ने ट्वीट कर पूछा था 'भैया, आप कांग्रेसियों को ख़ूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के ख़िलाफ़ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों?'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कुमार विश्वास, पोस्टर वॉर, Poster War, Against Kumar Vishwas
OUTLOOK 17 June, 2017
Advertisement