गुजरात में पोस्टर वार, अहमद पटेल ने कहा- हार के डर से BJP ने फैलाई झूठी अफवाह
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयानों की जंग के बीच अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। इन सब के बीच अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को इसमें घसीटा जा रहा है।
हाल ही में सूरत में कांग्रेस के अहमद पटेल का पोस्टर नजर आया है। इस पोस्टर में मुस्लिमों से अपील की गई है कि वो साथ आएं और पटेल को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं। इस पोस्टर में लिखा है कि अहमद पटेल को गुजरात का वजीर-ए-आजम बनाने के लिए मुस्लिम समाज कांग्रेस के समर्थन में आए। हालांकि, भाजपा द्वारा अफवाह फैलाने की बात कह पटेल ने इस बात को खारिज कर दिया है।
खुद अहमद पटेल इसे भाजपा द्वारा फैलाई जा रही अफवाह करार दे रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यह भाजपा द्वारा गलत प्रचार किया जा रहा है क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें यहां हार मिलेगी। मैं कभी मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार नहीं था न रहूंगा’।
This is a misinformation campaign by the BJP as now they know they are going to lose. I was never the CM candidate and neither will I ever be: Ahmed Patel,Congress on poster seen in Surat pic.twitter.com/fBqpfXQ8cI
— ANI (@ANI) December 7, 2017
Poster seen in Surat calling for Muslims to unite and support Congress for Ahmed Patel to be made 'Wazir e Alam' of Gujarat pic.twitter.com/W2w3GBLQT9
— ANI (@ANI) December 7, 2017
बता दें कि भाजपा पहले ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार का नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को ही मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है। कांग्रेस की ओर से फिलहाल ऐसा नहीं किया गया है।