07 March 2017
नई भूमिका की तैयारी में प्रशांत किशोर
खबर है कि अभी वे कांग्रेस के रणनीतिकार के तौर पर काम करते रहेंगे। इसलिए गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में प्रशांत किशोर की टीम ने कुछ-कुछ इलाकों में काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी के कई नेता प्रशांत के कामकाज की शैली से खुश नहीं है। इस बीच आंध्र प्रदेश से जगन मोहन रेड्डी ने प्रशांत से संपर्क साधा है। रेड्डी 2019 के विधानसभा की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि अगर कांग्रेस के साथ प्रशांत का जुड़ाव रहा तो आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ कैसे रणनीति बनाएंगे।
इस बीच चर्चा यह भी है कि जगन की पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का फार्मूला भी प्रशांत दे सकते हैं। अगर यह संभव हुआ तब तो कांग्रेस से जुड़ाव बना रहेगा और नहीं हुआ तो फिर प्रशांत के अगले कदम का इंतजार होगा।