Advertisement
12 March 2019

प्रियंका गांधी का भाजपा पर हमला- बड़ी-बड़ी बातें करने वालों से पूछिए 15 लाख कहां हैं

ANI

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में एक जनसभा की। इस जनसभा के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए। रविवार को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट के जरिए भी दी थी। इस मौके पर पार्टी की महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी ने पहली बार किसी रैली को संबोधित किया।

चुनाव के जरिए आप अपना भविष्य चुनने जा रहे हैं: प्रियंका

रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मुझे मालूम था कि आज मीटिंग है लेकिन मन में सोचा था कि शायद भाषण देने की जरूरत न पड़े। मैं भाषण नहीं देती हूं आपसे दो शब्द कहती हूं जो मेरे दिल में है।' हालांकि, आगे उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यह देश आपका है, जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उनसे पूछिए कि जो 15 लाख आपके खाते में आने थे, वह कहां हैं। महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा है। आने वाले दो महीनों में कई मुद्दे उठाए जाएंगे, ऐसे में आपको जागरूक होना है क्योंकि इस चुनाव के जरिए आप अपना भविष्य चुनने जा रहे हैं।

Advertisement

यह देश सद्भावना और आपसी प्यार से बना है

प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं पहली बार मैं गुजरात आई हूं और पहली बार साबरमती के उस आश्रम में गई, जहां से महात्मा गांधी जी ने इस देश की आजादी का संघर्ष शुरू किया था।' उन्होंने कहा, 'वहां उन पेड़ों के नीचे बैठकर मेरी आंखों से आंसू आ गए। मैंने उन देशभक्तों के बारे में सोचा, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान दे दी। जिनके बलिदानों पर इस देश की नींव पड़ी है। वहां बैठे हुए मन में ये बात आई कि यह देश सद्भावना, देशप्रेम और आपसी प्यार के आधार पर बना है लेकिन आज जो कुछ देश में हो रहा है, उससे दुख होता है।'

पार्टी में शामिल होने से पहलेहार्दिक पटेल ने किया था ट्वीट

कांग्रेस में शामिल होने से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया था, 'देश और समाज की सेवा के मकसद से अपने इरादों को मूर्तरूप देने के लिए मैंने 12 मार्च को श्री राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इंडियन नेशनल कांग्रेस जॉइन करने का निर्णय लिया है।'

ईमानदार हैं राहुल गांधी: हार्दिक पटेल

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पाटीदार नेता ने राहुल गांधी की तारीफ की और कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ईमानदार हैं। लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने कांग्रेस और राहुल को क्यों चुना। मैंने राहुल गांधी को चुना क्योंकि वह ईमानदार हैं। वह एक तानाशाह की तरह काम करने में विश्वास नहीं करते हैं।'

1993 में जन्मे हार्दिक पटेल ग्रेजुएट हैं और उनके पिता बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं। हार्दिक ने जब पाटीदार आरक्षण की हुंकार भरी तो उनकी एक आवाज पर लाखों लोग सड़कों पर उतर आए। पाटीदार समुदाय के लोगों ने आरक्षण की मांग करते हुए पूरे राज्य में आंदोलन चलाया था और हार्दिक पटेल को हिरासत में लेने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। इसमें कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी। इस आंदोलन में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Priyanka Gandhi Vadra, congress, general secretary, bjp
OUTLOOK 12 March, 2019
Advertisement