Advertisement
26 October 2018

पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने MeToo मामले में कैबिनेट मंत्री चन्नी का किया बचाव

पंजाब कांग्रेस की प्रभारी व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव आशा कुमारी ने महिला आर्इ.ए.एस. अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों में कैबिनेट मंत्री चरनजीत चन्नी का बचाव करने का प्रयास किया है।

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदर्शन में भाग लेने आर्इ आशा कुमारी ने मीडिया से कहा कि किसी को मैसेज भेजना मी टू के दायरे में नही आता। उन्होंने कहा कि मेरे टू का मतलब सैक्सुअल हरासमैंट है जबकि मैसेज भेजने को इसके साथ नड़ीं जोड़ा जा सकता।

आशा कुमारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास चन्नी के खिलाफ अभी कोई शिकायत भी नही आई। यदि शिकायत आती है तो जरूर जांच होगी और पार्टी कार्रवार्इ भी करेगी। मुख्यमंत्री द्वारा शिकायत आने की बात कबूल करने के बारे में आशा कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का मामला अलग है और पार्टी अपनी जगह है। मुख्यमंत्री ने तो यह भी कहा है कि मामला अधिकारी की तस्सली के मुताबिक खत्म करवा दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab Congress in-charge Asha Kumari, defends, Cabinet minister Charanjit chaney, MeToo case
OUTLOOK 26 October, 2018
Advertisement