Advertisement
23 December 2017

राहुल का बीजेपी पर नया हमला, जानें अब क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष

File Photo

गुजरात में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पहली बार पहली बार राज्य का दौरा करेंगे। शनिवार को वह सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद गुजरात में चुने गए कांग्रेस के 77 विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

गुजरात दौरे पर जाने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर नए सिरे से हमला बोला है और उसे झूटी पार्टी करार दिया है। एक व्यंगातमक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है, 'अगर बीजेपी के पास कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो इसे ‘लाई हार्ड’ कहा जाता’। इसके साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में कई हैशटैग इस्तेमाल किए हैं। एक है #BJPLieHard, दूसरा है #BJPLies और एक अन्य है #HowManyBJPLies'

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठ के बाद भी राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला था और कहा था कि बीजेपी की बुनियाद झूठ पर आधारित है। उन्होंने कहा था, 'हमने पीएम से तीन सवाल पूछे थे। कोई जवाब नहीं दिया। जय शाह और राफेल डील पर पीएम क्यों नहीं बोलते? नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स पर क्यों नहीं बोलते?'

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद आए गुजरात और हिमाचल चुनावों में कांग्रेस को दोनों ही जगह हार मिली है। कांग्रेस गुजरात हार से अधिक निराश नहीं है। नतीजों के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा था, 'हम चुनाव हार भले ही गए, लेकिन रिजल्ट हमारे लिए अच्छे रहे। गुजरात चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए बड़ा झटका है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, again, Target, BJP Government
OUTLOOK 23 December, 2017
Advertisement