Advertisement
24 October 2017

राहुल गांधी ने फिर ली GST पर चुटकी, बोले- मोदी जी की GST का मतलब 'ये कमाई मुझे दे दे'

File Photo

व्यापक कर सुधार यानी उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भी मोदी सरकार पर अपना हमला जारी रखा है।

इस बार राहुल ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए जीएसटी पर मोदी सरकार का मजाक उड़ाया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कांग्रेस के लिए जीएसटी का मतलब है 'जेनुइन सिंपल टैक्स' जबकि मोदी जी के लिए जीएसटी का अर्थ है Gabbar Singh Tax = ये कमाई मुझे दे दे...।

 

Advertisement


बता दें कि सोमवार को गांधीनगर में ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के साथ एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नई कर प्रणाली जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहा था। गुजरात में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के बीच राहुल ने सोमवार को यह भी कहा कि गुजरात अनमोल है और इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता है। उनकी यह टिप्पणी पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल के इस दावे के एक दिन बाद आई है कि भाजपा में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, again, targets, Modi Govt., GST
OUTLOOK 24 October, 2017
Advertisement