Advertisement
17 April 2018

अमेठी में छात्राओं ने राहुल को बताई बिजली-पानी की समस्या, जवाब मिला- मोदी-योगी से पूछिए

ANI

सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। इस दौरान वे वहां के  एक स्कूल में बच्चों से मिले, जहां स्कूली छात्राओं के सवाल पर राहुल ने जो जवाब दिया उसका वीडियो वायरल हो रहा है।

एक छात्रा ने जब राहुल से पूछा, “देश में जो कानून बनते हैं उन्हें ग्रामीण इलाकों में सही से लागू क्यों नहीं किया जाता है?” छात्रा ने बिजली की समस्या भी बताई। इसके जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'ये आप मोदी जी से पूछिए। सरकार मोदी जी चला रहे हैं। हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार होगी तो हम जवाब देंगे।”

छात्रा ने कहा, “संसदीय क्षेत्र में बिजली-पानी जैसी सुविधाएं क्यों नहीं हैं?”  इस पर राहुल ने जवाब दिया, “अमेठी को तो योगी जी चला रहे हैं। मेरा काम लोकसभा में कानून बनाने का है, अमेठी तो उन्हें चलाना है। न ही वह बिजली दे रहे हैं, न पानी दे रहे हैं। ये सब काम उन्हें करना चाहिए, लेकिन वो तो कुछ और कर रहे हैं।”

Advertisement

देखिए वीडियो-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, interacts with school students, Amethi, Video Viral, UP, Modi, Yogi
OUTLOOK 17 April, 2018
Advertisement