Advertisement
16 September 2017

राहुल अगले महीने बन सकते हैं कांग्रेस प्रेसिडेंट, वीरप्पा मोइली ने किया इशारा

Demo Pic

वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने संकेत दिया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों अगले महीने ही पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिये पार्टी अध्यक्ष के रूप में उभर सकते हैं। वह जल्द ही मौजूदा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह ले सकते हैं।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को ये संकेत देते हुए कहा कि 'पार्टी के सभी लोगों का मानना है कि इसमें देरी की जा रही है। अब वह संगठन चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वह सिर्फ इस चुनाव के जरिए ही पार्टी में उभरना चाहते हैं।'

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली ने का कि राहुल द्वारा पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालना कांग्रेस के लिए गेम चेंजर साबित होगा। उन्होंने कहा, 'राहुल जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। यह पार्टी के लिए अच्छा होगा, साथ ही देश के लिए भी अच्छा होगा।'

Advertisement

इसके अलावा मोइली ने कहा कि कांग्रेस में हर किसी को लगता है कि इसमें (राहुल के अध्यक्ष बनने में) देरी हुई है। अब राहुल संगठन चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वह सिर्फ चुनाव प्रक्रिया के जरिये ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) का अध्यक्ष बनना चाहेंगे।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों में आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के इस महीने तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद एआईसीसी स्तर पर चुनाव होंगे। जब मोइली से पूछा गया कि क्या राहुल अगले महीने तक कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'शायद, हां।' कांग्रेस की संभावनाओं को बेहतर करने के लिए क्या कुछ किए जाने की जरुरत है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल को एक निश्चित समय अंतराल के अंदर पार्टी के राज्य प्रभारियों को लेकर बदलाव करने चाहिए और राज्यों में संगठन की हालत को जमीनी स्तर पर बदलना चाहिए।' 

 

मोइली ने कहा कि राहुल को हर राज्य से जुड़े मामलों का समाधान करना है, क्योंकि हर राज्य दूसरे से अलग है। ऐसे में, इसके लिये राज्यवार रणनीति की जरूरत है, न सिर्फ उन राज्यों के लिये जहां आने वाले समय में चुनाव होने हैं बल्कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये भी।' मोइली ने कहा कि राहुल का एक नया दृष्टिकोण और नया तरीका है।

 

कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मोइली ने कहा, 'कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बीजेपी की वापसी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।' इसके अलावा पूर्व पेट्रोलियम मिनिस्टर मोइली ने पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने के मुद्दे पर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा, 'इस प्रस्ताव का विरोध नहीं किया जा सकता। भविष्य में ऐसा करने की बजाए अभी ही इस प्रस्ताव पर मुहर लगनी चाहिए।'

बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि यदि पार्टी कहे तो वह ‘कार्यकारी जिम्मेदारी’ लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली ने कहा कि राहुल का अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभलाना पार्टी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Congress President, next Month, Moily
OUTLOOK 16 September, 2017
Advertisement