Advertisement
23 November 2018

मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी, आपका पैसा पीएम से लेकर सीएम तक हर कोई चुरा रहा है

twitter

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने को कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश के विदिशा में गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है।

हर प्रदेश में दो ही मुद्दे हैं- युवाओं में बेरोजगारी और दूसरा किसानों की हालत

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, हर रोज, हर स्तर पर, ऊपर से नीचे, प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आपका पैसा चोरी किया जाता है। राहुल ने कहा, हर प्रदेश में दो ही मुद्दे हैं, पहला युवाओं में बेरोज़गारी और दूसरा किसानों की हालत। मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले हर मीटिंग में कहा था 2 करोड़ नौकरियां दूंगा और किसानों को सही दाम दिलवाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Advertisement

एमपी में पैसे की कोई कमी नहीं, हिन्दुस्तान में पैसे की कमी नहीं: राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा, मैंने पीएम से पूछा आपने हिन्दुस्तान के किसानों का कर्जा क्यों नहीं माफ किया? उन्होंने जवाब में एक शब्द नहीं बोला। मैं आज इस स्टेज से पीएम को जवाब देना चाहता हूं- एमपी के किसान सुनिए, एमपी में पैसे की कोई कमी नहीं, हिन्दुस्तान में पैसे की कमी नहीं है। मोदी, चोकसी, माल्या हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए। सीएम के परिजन पैसे लेकर भाग गए।'

आप एमपी में परीक्षा में पास नहीं हो सकते क्योंकि यहां की सच्चाई व्यापम है

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हमारा दावा है कि कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है। चुनाव के बाद आप दस दिन गिनना और हम दस दिन के अंदर हर किसान का कर्जा माफ कर देंगे।' युवाओं के बारे में राहुल ने कहा, 'मध्य प्रदेश का युवा शिक्षा चाहता है, लेकिन यहां कुछ है ही नहीं। यहां के युवा पास होने के लिए नकल करने को मजबूर हैं। अगर आप ईमानदार हैं, आपके पास पैसा नहीं तो आप एमपी में परीक्षा में पास नहीं हो सकते क्योंकि एमपी की सच्चाई व्यापम है। इसमें 50 लोग मारे गए, कोई कार्रवाई नहीं हुई, कोई जेल नहीं जाता।

पीएम से लेकर सीएम तक आपका पैसा आपसे चोरी किया जा रहा

सीएम के रिश्तेदारों को बड़े ठेके दिए जाते हैं, जिसमें हजारों करोड़ रुपए का घोटाला होता है। आपका पैसा हर रोज हर लेवल पर ऊपर से लेकर नीचे तक, पीएम से लेकर सीएम तक आपका पैसा आपसे चोरी किया जा रहा है।' राफेल डील पर राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील में देश को ठगा गया है। हमारी सरकार ने हवाई जहाज को कम से कम दामों में खरीदने की बात कही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Madhya Pradesh, Vidisha, Rally money, stealing by PM, CM
OUTLOOK 23 November, 2018
Advertisement