Advertisement
29 September 2018

तेल की बढ़ती कीमतों पर बोले राहुल- ‘साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो, तेल में उछाल देखो...’

File Photo

जानें किन शहरों में क्या है हाल-

शहर

पेट्रोल की कीमत

Advertisement

डीजल की कीमत

दिल्ली

83.40 रुपये

74.63 रुपये

मुंबई

90.75 रुपये

79.23 रुपये

चेन्नै

86.70 रुपये

78.91 रुपये

कोलकाता

85.21 रुपये

76.78 रुपये


इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 83.22 रुपये, 85.03 रुपये, 90.57 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर था, जबकि चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 74.42 रुपये, 76.27 रुपये, 79.01 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर थीं। महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर था।

गौरतलब है कि रॉफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कई महीनों से सरकार और रक्षा मंत्री पर लगातार निशाना साध रहे हैं।


साहेब का कमाल देखो
राफेल का घोटाल देखो
रुपए की टेढ़ी चाल देखो
तेल में उछाल देखो

मुंबई में-
पेट्रोल-₹90.75
डीजल-₹79.23

दिल्ली में-
पेट्रोल-₹83.4
डीजल-₹74.63

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 29, 2018
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rahul gandhi, targets, BJP government, over continuously, increased, fuel price
OUTLOOK 29 September, 2018
Advertisement