तेल की बढ़ती कीमतों पर बोले राहुल- ‘साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो, तेल में उछाल देखो...’
जानें किन शहरों में क्या है हाल-
शहर |
पेट्रोल की कीमत |
Advertisement
डीजल की कीमत |
दिल्ली |
83.40 रुपये |
74.63 रुपये |
मुंबई |
90.75 रुपये |
79.23 रुपये |
चेन्नै |
86.70 रुपये |
78.91 रुपये |
कोलकाता |
85.21 रुपये |
76.78 रुपये |
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 83.22 रुपये, 85.03 रुपये, 90.57 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर था, जबकि चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 74.42 रुपये, 76.27 रुपये, 79.01 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर थीं। महाराष्ट्र के परभणी जिले में पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर था।
गौरतलब है कि रॉफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही कई महीनों से सरकार और रक्षा मंत्री पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
साहेब का कमाल देखो
राफेल का घोटाल देखो
रुपए की टेढ़ी चाल देखो
तेल में उछाल देखोमुंबई में-
पेट्रोल-₹90.75
डीजल-₹79.23दिल्ली में-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 29, 2018
पेट्रोल-₹83.4
डीजल-₹74.63