Advertisement
29 March 2018

कांग्रेस ने संस्थानों को सुरक्षित रखा लेकिन BJP-RSS उन्हें नष्ट करने में लगे हैं: राहुल

File Photo

सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक होने से लाखों छात्रों के भविष्य पर पानी फिर गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को एक बार फिर ट्विटर अकाउंट के माध्यम से केंद्र की बीजेपी सरकार और आरएसएस पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, सीबीएसई परीक्षा में पेपर लीक होने से लाखों छात्रों के भविष्य पर पानी फिर गया है। कांग्रेस ने हमेशा शैक्षणिक संस्थानों को सुरक्षित रखा है। ये तब हो रहा है जब बीजेपी-आरएसएस जैसे संगठन संस्थाओं को नष्ट करने में लगे है। राहुल ने आगे कहा, मेरा विश्वास कीजिए ये तो अभी शुरुआत है।

 

इससे पहले भी राहुल गांधी ने आज सुबह लीक मामले को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें  उन्होंने कहा, कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी एग्जाम लीक, सीबीएसई पेपर लीक, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है। इस ट्वीट में राहुल ने हैशटैग का प्रयोग करते हुए ‘बस एक साल और’ भी लिखा है।  

 

अपने ट्वीट में राहुल ने पेपर लीक के अलावा कई और मुद्दों पर भी हमला बोला, जिसमें नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए डेटा लीक का आरोप लगाया, आधार कार्ड की जानकारी लीक होना, एसएससी एग्जाम लीक होना, चुनाव आयोग से पहले ही अमित मालवीय का कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान कर देना जैसे मुद्दे शामिल हैं।

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं का गणित और 12वीं का इकॉनोमिक्स का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद सीबीएसई ने इन दो परीक्षाओं को दोबारा करवाने की बात कही है। साथ ही, बोर्ड ने कहा कि जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul gandhi, targets, BJP-RSS, on CBSE paper leak issue
OUTLOOK 29 March, 2018
Advertisement