कांग्रेस ने संस्थानों को सुरक्षित रखा लेकिन BJP-RSS उन्हें नष्ट करने में लगे हैं: राहुल
सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक होने से लाखों छात्रों के भविष्य पर पानी फिर गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को एक बार फिर ट्विटर अकाउंट के माध्यम से केंद्र की बीजेपी सरकार और आरएसएस पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, सीबीएसई परीक्षा में पेपर लीक होने से लाखों छात्रों के भविष्य पर पानी फिर गया है। कांग्रेस ने हमेशा शैक्षणिक संस्थानों को सुरक्षित रखा है। ये तब हो रहा है जब बीजेपी-आरएसएस जैसे संगठन संस्थाओं को नष्ट करने में लगे है। राहुल ने आगे कहा, मेरा विश्वास कीजिए ये तो अभी शुरुआत है।
The exam leaks destroy the hopes and futures of millions of students.
The Congress always protected our institutions. This is what happens when institutions are destroyed by the RSS/BJP.
AdvertisementBelieve me when I say, this is only the beginning.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018
इससे पहले भी राहुल गांधी ने आज सुबह लीक मामले को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा, कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी एग्जाम लीक, सीबीएसई पेपर लीक, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है। इस ट्वीट में राहुल ने हैशटैग का प्रयोग करते हुए ‘बस एक साल और’ भी लिखा है।
कितने लीक?
डेटा लीक !
आधार लीक !
SSC Exam लीक !
Election Date लीक !
CBSE पेपर्स लीक !हर चीज में लीक है
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018
चौकीदार वीक है#BasEkAurSaal
अपने ट्वीट में राहुल ने पेपर लीक के अलावा कई और मुद्दों पर भी हमला बोला, जिसमें नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए डेटा लीक का आरोप लगाया, आधार कार्ड की जानकारी लीक होना, एसएससी एग्जाम लीक होना, चुनाव आयोग से पहले ही अमित मालवीय का कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान कर देना जैसे मुद्दे शामिल हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं का गणित और 12वीं का इकॉनोमिक्स का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद सीबीएसई ने इन दो परीक्षाओं को दोबारा करवाने की बात कही है। साथ ही, बोर्ड ने कहा कि जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।