Advertisement
09 July 2018

राहुल का कटाक्ष, कहा- मोदी जी सिर्फ अपने 'मन की बात' सुनाते हैं और वही सुनना भी चाहते हैं

file photo

लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अपने मन की बात सुनाते हैं यह तो सभी जानते थे। लेकिन आज यह मालूम पड़ रहा है कि वह सिर्फ अपने ही मन की बात सुनना भी चाहते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री के हालिया संवाद के दौरान एक महिला द्वारा आय दोगुनी होने को लेकर किए दावे पर सवाल खड़े करने वाली एक खबर का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, वह अपने मन की बात सुनाते ही नहीं, बल्कि अपने मन की बात सुनना भी चाहते हैं।

पीएम मोदी सिर्फ अपने ही मन की बात सुनना चाहते हैं: राहुल

Advertisement

गांधी ने इस महिला के दावे को गलत बताने वाली एक खबर का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री जी अपने मन की बात सुनाते हैं यह तो सभी जानते थे। आज यह मालूम पड़ रहा है कि वह सिर्फ अपने ही मन की बात सुनना भी चाहते हैं।’

मोदी के कार्यक्रम के लिए महिला को रटाया गया जवाब

इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर की साझा की है, जिसमें बताया गया है कि 20 जून को नमो ऐप के जरिए संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपकी आय कितनी बढ़ गई है तो छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की रहने वाली इस महिला ने कहा कि उसकी आय दोगुनी हो गई है।

खबर में महिला के हवाले से दावा किया गया है कि सरकारी अधिकारियों ने इस महिला को प्रधानमंत्री के सवाल के जवाब में ऐसा बोलने के लिए कहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Targets, PM Modi, Namo App Speech, Chhatisgarh
OUTLOOK 09 July, 2018
Advertisement