Advertisement
01 October 2018

मोदी सरकार में आम आदमी कतार में, क्रोनी कैपिटलिस्ट का कालेधन सफेद: राहुल गांधी

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डूबे कर्ज से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि 'मोदी के भारत' में आम आदमी अपने पैसे के लिए कतारों में खड़ा होता है जबकि 'क्रोनी कैपिटलिस्ट' (सांठगांठ वाले पूंजीवादी) कालेधन को सफेद करते हैं।

राहुल गांधी ने आज एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मोदी के भारत में आम आदमी को बैंकों में अपना पैसा रखने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता है। हमारा पूरा ब्यौरा आधार के रूप में जमा है। आप अपने ही पैसे का इस्तेमाल का नहीं कर सकते।' 

उन्होंने कहा, 'क्रोनी कैपिटलिस्ट ने नोटबंदी में अपने पूरे कालेधन को सफेद कर लिया। आम आदमी के पैसे का इस्तेमाल करके 3.16 लाख करोड़ रुपये को बट्टे खाते डाल दिया जाता है।' 

Advertisement

राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक, गत चार वर्षों में सरकारी बैंकों ने 3.16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाले, जबकि इसी अवधि में 44,900 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली हो सकी।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Targets, PM Modi, RBI report, Crony capitalists, Notebandi, convert, all ur black money, to white
OUTLOOK 01 October, 2018
Advertisement