Advertisement
17 April 2019

राहुल गांधी जिस जगह पूजा करने गए, वहां से उनके पिता राजीव गांधी का क्या है कनेक्शन

ANI

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में हैं। एक बार फिर वह मंदिर घूम रहे हैं। इस बार वह वायनाड पहुंचे और ‘दक्षिण का काशी’ माने जाने वाले तिरुनेल्ली मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर के पास बहने वाली पापनाशिनी नदी के पास अनुष्ठान किए। इस जगह से राहुल गांधी का एक पुराना कनेक्शन है। दरअसल, इसी नदी में उनके पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं। अमेठी के अलावा वायनाड सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी मयाली वेश-भूषा ‘मुंडू’ में नजर आए।

दक्षिण का काशी’ और पापनाशिनी नदी

राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेंबुदूर में बम ब्लास्ट में हत्या हो गई थी। इसके बाद उनकी अस्थियां पापनाशिनी नदी में विसर्जित की गई थीं।

Advertisement

तिरुनेल्ली मंदिर को ‘दक्षिण का काशी’ कहा जाता है और यह केरल के कुछ प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। यहां लोगों की आस्था है कि ब्रह्मा ने भगवान विष्णु की प्रतिष्ठा की थी। मंदिर की वेबसाइट के मुताबिक, पापनाशिनी नदी में अस्थियां विसर्जित करना बिहार के गया में विसर्जन के बराबर है। नदी के पास एक पत्थर है, जिसे पिन्नाप्परा कहा जाता है, जहां मृत लोगों से जुड़े अनुष्ठान किए जाते हैं।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पिता राजीव गांधी, अपनी दादी इंदिरा गांधी, पूर्वजों और पुलवामा के शहीदों के लिए अनुष्ठान किया।' उन्होंने कहा, 'पहले भी उन्होंने यहां आने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने पुजारी के निर्देश के अनुसार पूजा की।‘

मैं मन की बात करने नहीं, आपके दिल की बात समझने आया हूं’

राहुल ने तिरुनेल्ली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चुनावी रैली को संबोधित किया। राहुल ने कहा, ''मैं यहां आपके बीच कोई राजनेता की तरह मिलने नहीं आया हूं, जो आपसे यह कहे कि क्या करना है और क्या नहीं? मैं यहां अपने मन की बात करने भी नहीं आया हूं, बल्कि यहां मैं यह समझने आया हूं कि आपके दिल में और आत्मा में क्या है।'' 

मैं प्रधानमंत्री मोदी की तरह झूठ नहीं बोलूंगा

राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं प्रधानमंत्री की तरह नहीं हूं। मैं यहां आप लोगों से झूठ बोलने नहीं आऊंगा। मैं आपकी समझ, ज्ञान और विद्वता का आदर करता हूं। मैं यहां के स्थानीय लोगों और आप से कुछ महीनों का रिश्ता नहीं, बल्कि जीवन भर का रिश्ता बनाना चाहता हूं।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Thirunelli temple, rajiv gandhi's ashes, papanasini river
OUTLOOK 17 April, 2019
Advertisement