Advertisement
30 August 2018

100 दिन पूरे होने पर बोले कुमारस्वामी, कर्नाटक सरकार के काम से राहुल गांधी खुश

File Photo

कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को अपने सीएम कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं। कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के सौ दिन पूरे होने और कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन की सरकार में अनबन की खबरों के बीच एचडी कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

जिस तरह कर्नाटक सरकार चल रही है उससे राहुल जी काफी खुश हैं’

मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि आज मेरी सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं, लिहाजा मैं यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त करने के लिए आया हूं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुमारस्वामी ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि जिस तरह से कर्नाटक सरकार चल रही है उससे राहुल जी काफी खुश हैं, हमारी सरकारी बेहतर तरीके से प्रदेश को चलाने में सक्षम है।

Advertisement

सिद्धारमैया ने फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी

खास बात यह है कि कुछ ही दिन पहले कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

अगले 15 दिनों में कर्नाटक की सरकार गिर जाएगी: सदानंद गौड़ा

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने भी कहा था कि अगले 15 दिनों में कर्नाटक की सरकार गिर जाएगी। गौड़ा ने कहा कि पू्र्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने फैसला कर लिया है कि वह सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे, ऐसे में अब सिर्फ औपचारिकता बची है कि कब यह सरकार गिर जाएगी। यही नहीं, उन्होंने कहा कि अगर सिद्धारमैया समर्थन वापस लेते हैं तो वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, क्योंकि भाजपा उन्हें कभी अपना समर्थन नहीं देगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Ji, happy, Karnataka govt, running, kumaraswamy, completed, 100 days, CM office
OUTLOOK 30 August, 2018
Advertisement