Advertisement
25 January 2018

मोदी पर राहुल का तंज, पूछा- स्विटजरलैंड से लौटे PM विमान में कालाधन लाए हैं?

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना शिखर बैठक में भाग लेकर स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेशों में जमा कालाधन मामले को लेकर एक बार फिर तंज कसा है।

विदेशों में जमा कालाधन को स्वदेश लाने के उनके वादे की याद दिलाते हुए राहुल ने सवाल किया है, 'क्या वह अपने विमान में कुछ (काला धन) वापस लाए हैं?' राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की दावोस यात्रा पर लगातार दूसरे दिन ट्वीट कर व्यंग्य किया है। मंगलवार को भी उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला किया था।

बुधवार को किए अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा है, 'स्विटजरलैंड से वापसी पर स्वागत है। कालाधन के बारे में आपके वादे की जल्दी से याद दिलाना चाहता हूं। भारत के युवा इस बात पर हैरत जता रहे हैं कि क्या आप अपने विमान में कुछ (कालाधन) वापस लाए हैं?'

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को भी राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह दावोस के लोगों को बताएं कि भारत की एक फीसद आबादी के पास देश की कुल संपदा का 73 फीसद क्यों हैं? उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'प्रिय प्रधानमंत्री, स्विटजरलैंड में स्वागत है। कृपया दावोस को बताइए कि भारतीय आबादी के एक प्रतिशत को उसकी संपदा का 73 प्रतिशत क्यों मिल रहा है। मैं आपके लिए पहले से तैयार संदर्भ के लिए एक खबर नत्थी कर रहा हूं।' इस खबर में आक्सफैम सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि 2017 में भारत में सृजित कुल संपदा का 73 फीसद भाग देश की एक फीसद अमीर आबादी के पास है।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul gandhi, reminds, PM Modi, of his promise, black money
OUTLOOK 25 January, 2018
Advertisement