मुंबई हादसे पर बोले राज ठाकरे, 'लोगों को मारने के लिए रेलवे ही काफी है, दुश्मनों की जरुरत नहीं’
मुंबई के एलफिंस्टन रोड के फुट ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को हुए हादसे में मारे गए 22 लोगों की मौत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। ठाकरे ने हादसे के एक दिन बाद यानी शनिवार को रेलवे की सुविधाओं पर आपत्ति जताते हुए सरकार के बुलेट ट्रेन के सपने का विरोध किया। उन्होंने कहा है कि वे महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट नहीं लगने देंगे।
एमएनएस के चीफ राज ठाकरे ने कहा, ‘हमें पाकिस्तान और आतंकवादियों जैसे दुश्मनों की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों को मारने के लिए भारतीय रेलवे बहुत है’। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बारिश के बाद ऐसे हालात बने हो।
उन्होंने कहा कि वह 5 अक्तूबर को ऐसे हादसों की लिस्ट रेलवे को सौंपेंगे और अगर फिर भी सही कदम नहीं उठाए गए तो वे अपने तरीके से हालात पर काबू पाएंगे। इस दौरान राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि वे 5 अक्तूबर को मोर्चा निकालेंगे और वेस्टर्न रेलवे हेडक्वॉटर पहुंचकर रेलवे के लिए इंफ्रास्टक्रचर के बारे में पूछेंगे।
Why do we need terrorists or enemies like Pakistan?it seems our own Railway is enough to kill people:Raj Thackeray,MNS Chief #MumbaiStampede pic.twitter.com/OiAyvyBMca
— ANI (@ANI) September 30, 2017
On 5th October I will lead a Morcha to Western railway HQ at Churchgate and ask them questions about their infrastructure: Raj Thackeray pic.twitter.com/hwHSuWEEqw
— ANI (@ANI) September 30, 2017
Will give a deadline to throw out illegal hawkers from station bridges,if it is not complied with then we'll act on our own: Raj Thackeray pic.twitter.com/WZLADpdYQr
— ANI (@ANI) September 30, 2017
Until present infra of local railways is made better,not a single brick will be allowd to be placed for bullet train in Mumbai:Raj Thackeray pic.twitter.com/F7zotOCE9t
— ANI (@ANI) September 30, 2017