Advertisement
30 September 2017

मुंबई हादसे पर बोले राज ठाकरे, 'लोगों को मारने के लिए रेलवे ही काफी है, दुश्मनों की जरुरत नहीं’

File Photo

मुंबई के एलफिंस्टन रोड के फुट ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को हुए हादसे में मारे गए 22 लोगों की मौत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। ठाकरे ने हादसे के एक दिन बाद यानी शनिवार को रेलवे की सुविधाओं पर आपत्ति जताते हुए सरकार के बुलेट ट्रेन के सपने का विरोध किया। उन्होंने कहा है कि वे महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट नहीं लगने देंगे।

एमएनएस के चीफ राज ठाकरे ने कहा, ‘हमें पाकिस्तान और आतंकवादियों जैसे दुश्मनों की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों को मारने के लिए भारतीय रेलवे बहुत है’। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बारिश के बाद ऐसे हालात बने हो।

उन्होंने कहा कि वह 5 अक्तूबर को ऐसे हादसों की लिस्ट रेलवे को सौंपेंगे और अगर फिर भी सही कदम नहीं उठाए गए तो वे अपने तरीके से हालात पर काबू पाएंगे। इस दौरान राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि वे 5 अक्तूबर को मोर्चा निकालेंगे और वेस्टर्न रेलवे हेडक्वॉटर पहुंचकर रेलवे के लिए इंफ्रास्टक्रचर के बारे में पूछेंगे।

Advertisement





 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Raj thakre, Central and State Govt, Mumbai Bridge, Incident
OUTLOOK 30 September, 2017
Advertisement