Advertisement
10 March 2019

राम मंदिर बनने तक आंदोलन रहेगा जारी, सरकार पर कोई संदेह नहीं: आरएसएस

ANI

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जनरल सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि यह आंदोलन अभी जारी रहेगा। संघ के नेता ने कहा कि अभी की सरकार (केंद्र की भाजपा सरकार) की निष्ठा पर कोई सवाल नहीं है। उन्होंने मंदिर निर्माण पूरा होने तक आंदोलन के चलते रहने की बात कही। बता दें कि इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर मध्यस्थता के लिए 3 सदस्यों का पैनल नियुक्त किया है।

भैय्याजी जोशी ने राम मंदिर के लिए मोदी सरकार पर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा, 'हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे हुए लोगों में अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है। उनकी प्रतिबद्धता को लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है।' लोकसभा चुनावों से ठीक पहले संघ ने एक बार फिर मोदी सरकार पर पूरा भरोसा जताया।

मंदिर निर्माण तक आंदोलन जारी रखने की बात करते हुए उन्होंने कहा, '1980-90 से जो आंदोलन चल रहा है, जब तक मंदिर पूरा नहीं होगा तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा। हम न्यायालय से अपेक्षा करते हैं कि शीघ्रता से इस मुद्दे पर फैसला हो।'

Advertisement

मध्यस्थता के लिए 8 सप्ताह का समय 

अयोध्या विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मध्यस्थों को सौंप दिया। मध्यस्थता की बातचीत फैजाबाद में होगी। जस्‍टिस फकीर मुहम्मद खलीफुल्‍ला मध्‍यस्‍थता पैनल की अध्‍यक्षता करेंगे। इस पैनल में श्री श्री रविशंकर और वकील श्रीराम पंचू भी होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पैनल 4 हफ्ते में मध्यस्थता के जरिए विवाद निपटाने की प्रक्रिया शुरू करे। 8 हफ्ते में यह प्रक्रिया खत्म हो जानी चाहिए।

'पूरी प्रक्रिया गोपनीय होगी'

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया कोर्ट की निगरानी में होगी और इसे गोपनीय रखा जाएगा।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़े तो मध्यस्थ और लोगों को पैनल में शामिल कर सकते हैं। वे कानूनी सहायता भी ले सकते हैं। मध्यस्थों को उत्तरप्रदेश सरकार फैजाबाद में सारी सुविधाएं मुहैया कराएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ram mandir movement, rss, general secretary, bhaiyya ji joshi
OUTLOOK 10 March, 2019
Advertisement