आम आदमी पार्टी के बागी विधायक देवेंद्र कुमार सहरावत भाजपा में हुए शामिल
आम आदमी पार्टी से बगावत करने वाले विधायक देवेंद्र कुमार सहरावत भाजपा में शामिल हो गए हैं। सहरावत ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और नेता विपक्ष विजेंद्र गोयल की उपस्थिति में भाजपा जॉइन की। देवेंद्र सहरावत नई दिल्ली के बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से 'आप' शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था।
'आप' का साथ छोड़ने वाले दूसरे विधायक
इस तरह 12 मई को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव से चंद रोज पहले भाजपा में शामिल होने वाले सहरावत दूसरे विधायक हैं। इससे पहले गांधीनगर विधानसभा सीट से अनिल वाजपेयी ने दो दिन पहले भाजपा जॉइन की थी। अनिल वाजपेयी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा था।
इस दौरान अनिल वाजपेयी ने इस बात से इनकार किया था कि पार्टी बदलने के लिए उन्हें पैसों की पेशकश की गई थी। सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि ‘आप’ विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।