हैदराबाद का नाम बदलने के बीजेपी MLA के दावे पर कांग्रेस का पलटवार, रेणुका बोलीं- अपना नाम बदलें
भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने सत्ता में आने के बाद हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का दावा किया था। अब कांग्रेस ने टी राजा पर पलटवार किया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता नेता रेणुका चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा, 'राजा सिंह कौन हैं...इसकी जगह उन्हें खुद का नाम बदल लेना चाहिए, इस पर किसी को आपत्ति भी नहीं होगी।'
राजा सिंह को खुद का नाम बदल लेना चाहिए: कांग्रेस
बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने सत्ता में आने के बाद हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का दावा किया था। अब कांग्रेस ने टी राजा पर पलटवार किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता नेता रेणुका चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा, 'राजा सिंह कौन हैं...इसकी जगह उन्हें खुद का नाम बदल लेना चाहिए, इस पर किसी को आपत्ति भी नहीं होगी।'
जानें क्या बोले थे बीजेपी विधायक टी राजा सिंह
हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह ने दावा किया था कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी जीतती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जाएगा। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हैदराबाद के साथ-साथ बीजेपी सिकंदराबाद और करीमनगर के भी नाम बदल देगी।
राजा सिंह ने कहा था, '1590 में कुली कुतुब शाह के यहां आने से पहले हैदराबाद का नाम भाग्यनगर था, लेकिन बाद में भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया। उस समय हिंदुओं पर हमला किया गया था और कई मंदिर नष्ट कर दिए गए थे। हम हैदराबाद का नाम बदलने की योजना बना रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'तेलंगाना में बीजेपी बहुमत से जीतेगी, तब हमारा पहला उद्देश्य राज्य का विकास करना होगा और दूसरा उद्देश्य हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर करना होगा। हम सिकंदराबाद और करीमनगर के नाम भी बदलेंगे।’
यहां देखें सुनें क्या बोली कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी-
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> Congress leader Renuka Chaudhary responds to BJP Hyderabad MLA Raja Singh's demand to change the city's name to Bhagyanagar. Chaudhary says 'We are proud Hyderabadis, Who is Raja Singh? He should go and change his name instead, no one will object' <a href="https://t.co/VrqUYFqZ6l">pic.twitter.com/VrqUYFqZ6l</a></p>— ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1060790004493045761?ref_src=twsrc%5Etfw">November 9, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>