सहारनपुर हिंसा पर राज्यसभा में हंगामा, मायावती ने इस्तीफे की ध्ामकी देकर वॉकआउट किया
बसपा सुप्रीमो मायवाती ने सहारनपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह घटना केंद्र की साजिश थी। जिसके बाद हंगामा होने लगा और मायावती ने उपसभापति को कहा कि आप मुझे बोलने नहीं देंगे तो मैं सदन से इस्तीफा दे देती हूं।
#Mayawati says will resign from RS for not being allowed to speak on Dalits
Read @ANI_news story | https://t.co/jkt40ugwoE pic.twitter.com/imLcv1XA4J
— ANI Digital (@ani_digital) 18 July 2017
इस पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मायावती शुद्ध रूप से राजनीतिक बात कर रही हैं। मायावती गुस्से में सदन से बाहर चली गईं।
बता दें कि मानसून सत्र के पहले से ही गरमागरम होने की उम्मीद थी। कई मसलों पर सरकार को घेरते हुए हंगामे के जरिए एक बार फिर विपक्ष अपनी एकजुटता को प्रदर्शित कर रहा है। कांग्रेस पार्टी ने मॉब लिंचिंग और मंदसौर में किसानों पर की गई पुलिस फायरिंग के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है।