सलमान अनीस का तंज, कहा- तीन तलाक विरोधी BJP ने 24 घंटे में किया दूसरा निकाह
भाजपा-जदयू गठबंधन से नाराज जम्मू-कश्मीर के नेता सलमान अनीस सोज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तंज किया है। सलमान अनीस ने ट्विटर के जरिए कहा, ‘मैंने सोचा कि भाजपा तीन तलाक के विरोध में थ्ाी। यहां तो भाजपा ने तीन तलाक की ही मदद ली। और 24 घंटे में ही निकाह कर लिया।’
I thought BJP was opposed to instant triple talaq. Here BJP facilitated triple talaq & married the guy. All in < 24 hours! #NitishGharWapsi https://t.co/ROaUVNQn6C
— Salman Anees Soz (@SalmanSoz) July 27, 2017
एक अन्य ट्वीट में सलमान ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘बिहार का आज भी वही मुख्यमंत्री है जो कल था। बिहार के साथ काम करने में पहले खुश क्यों नहीं थे। क्या आप सिर्फ भाजपा और एनडीए शासन वाले राज्यों के प्रधानमंत्री हैं?’
सलमान के इस तरह के ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। एक यूजर लिखते हैं, ‘मुझे लगता है कांग्रेस हालाला का इंतजार कर रही है।’ एक ने लिखा, ’24 नहीं, 15 घंटे में ही सरकार बदल गई सर।’
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर का कहना है कि देश में तीन तलाक के अलावा और भी कई समस्याएं हैं। उन पर ध्यान दीजिए सर। एक यूजर लिखते हैं, ‘भाजपा ने साबित कर दिया वो किस तरह के हैं।’ एक यूजर का कहना है कि पार्टी सिर्फ मुस्लिमों के तीन तलाक के खिलाफ है हिंदू तलाक के खिलाफ नहीं।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और सोनिया गांधी की कांग्रेस से मिलकर बना बिहार महागठबंधन बुधवार को उस समय बिखर गया, जब शाम को नीतीश ने सार्वजनिक तौर पर पद से इस्तीफा दे दिया।
इस दौरान नीतीश ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सार्वजिनक तौर पर अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसलिए मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ रहा है। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के कुछ ही घंटे बाद नीतीश को भाजपा का समर्थन मिला और गुरुवार को नीतीश ने छठी बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की।