Advertisement
12 January 2017

मुलायम और अखिलेश खेमे में चल रहा है बैठकों का दौर

शुक्रवार को चुनाव आयोग में मुलायम और अखिलेश गुट को अपना-अपना पक्ष रखना है। ऐसे में दोनों ही गुट अलग-अलग बैठक कर राय-मशविरा कर रहे हैं। लखनऊ में अखिलेश यादव ने समर्थकों से कहा कि चुनाव की तैयारियों में जुट जाओ। इस बीच खबर यह भी है कि अखिलेश यादव ने अपना चुनाव घोषणा पत्र भी तैयार कर लिया है जो शीघ्र ही जारी होगा। इधर दिल्ली में मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव और गायत्री प्रजापति के बीच बैठकों का दौर चल रहा है। 

 

गौरतलब है कि बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है बस एक व्यक्ति के कारण झगड़ा बढ़ रहा है। मुलायम ने कहा बहुत संघर्ष के बाद समाजवादी पार्टी बनी है इसलिए इसको टूटने नहीं दिया जाएगा। मुलायम यह भी कहते हैं कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेंगे। लेकिन अभी तक दोनों गुटों के बीच सुलह का कोई संकेत नहीं मिल रहा है। ऐसे में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव चिन्ह साइकिल भले ही न मिले लेकिन चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ना है। 

 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, शिवपाल सिंह यादव
OUTLOOK 12 January, 2017
Advertisement