Advertisement
15 July 2019

पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

File Photo

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। शेखर ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है। ऐसी अटकलें हैं कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

सपा से नाराजगी है वजह?

पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर अखिलेश यादव के करीबियों में गिने जाते रहे हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान बलिया सीट से उनका मैदान में उतरना लगभग तय था। हालांकि अंतिम समय में पार्टी ने उनका टिकट काटकर सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही नीरज पार्टी से नाराज चल रहे थे।

Advertisement

नायडू ने इस्तीफा स्वीकार किया

उधर, राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद शेखर ने इसे व्यक्तिगत कारण बताया। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से और स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि सभापति नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालांकि इस संबंध में अभी समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

2007 में पहली बार पहुंचे संसद

उधर, अब यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि शेखर जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें यूपी से 2020 में राज्यसभा भेज सकती है। पिता चंद्रशेखर के देहांत के कारण खाली हुई बलिया सीट पर 2007 के उपचुनाव में शेखर समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।

2014 के मोदी लहर में हारे थे शेखर

2009 लोकसभा चुनाव में वह इस सीट से एक बार फिर जीतने में सफल रहे थे। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में शेखर भी इस सीट पर चुनाव हार गए थे। बाद में एसपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Samajwadi Party, MP, Neeraj Shekhar, Rajya Sabha, Prime Minister, Chandra Shekhar
OUTLOOK 15 July, 2019
Advertisement