Advertisement
23 July 2019

लालू यादव, संगीत सोम, चिराग पासवान की सुरक्षा में कटौती, गृह मंत्रालय का फैसला

File Photo

गृह मंत्रालय ने देश के कई नेताओं को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा की है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी भाजपा के नेता संगीत सोम, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा घटा दी गई है। इसके अलावा केंद्र ने यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा, लोजपा सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की है।

लालू यादव को नहीं मिलेगी केंद्र की सुरक्षा

गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की सुरक्षा पाने वाले नेताओं की सुरक्षा कवर की समीक्षा की है। फैसले के मुताबिक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटा दी गई है। लालू यादव को अब केंद्र की सुरक्षा नहीं मिलेगी। लालू प्रसाद के अलावा बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की भी सुरक्षा में कमी की गई है, उन्हें अब केंद्र की सुरक्षा नहीं मिलेगी। इसके अलावा राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की सुरक्षा भी कम की गई है।

Advertisement

चिराग पासवान की सुरक्षा घटकर Y श्रेणी की हुई

यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा को केंद्र द्वारा दी जा रही सुरक्षा वापस ले ली गई है। बीजेपी विधायक संगीत सोम की सुरक्षा में भी कटौती की गई है। एलजेपी सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा में कमी की गई है, उनकी सीआरपीएफ सुरक्षा वापस ले ली गई है, उन्हें अब Y कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा घटा दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Security cover, Lalu Prasad Yadav, Suresh Rana, RP Rudy, Central list
OUTLOOK 23 July, 2019
Advertisement