वसुंधरा राजे पर शरद यादव का आपत्तिजनक बयान, ‘मोटापे’ पर की टिप्पणी
राजस्थान के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी बुधवार को एक रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने राज्य की सीएम वसुंधरा राजे पर एक आपत्तिजनक बयान दिया। इसे 'बॉडी शेमिंग' कहा जा सकता है। शरद यादव ने अलवर की मुंडावर सीट पर कांग्रेस गठबंधन के एक प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा के दौरान कहा कि वसुंधरा राजे अब बहुत मोटी हो गई हैं और लोगों को उन्हें आराम देना चाहिए। सीएम वसुंधरा पर शरद की इस टिप्पणी का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद इसकी आलोचना शुरू हो गई।
दरअसल, मुंडावर सीट पर गुरुवार को कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में शामिल होने शरद यादव भी अलवर पहुंचे थे। सभा में लोगों को संबोधित करते हुए शरद ने वसुंधरा सरकार की आलोचना की और इसी दौरान उन्होंने सीएम पर आपत्तिजनक बयान भी दिया। शरद यादव ने कहा, 'वसुंधरा को आराम दो अब यह बहुत थक गई है। यह हमारे मध्यप्रदेश की बेटी है। यह पहले बहुत पतली थी और अब मोटी हो गई है।'
कई बार विवादित बयान देते रहे हैं शरद
शरद के इस बयान का विीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद इसकी आलोचना शुरू हो गई। हालांकि अब तक बीजेपी ने इस वीडियो पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि शरद यादव इससे पहले भी कई मुद्दों पर विवादित बयान देकर आलोचना का शिकार होते रहे हैं। इससे पहले 24 जनवरी 2017 को पटना की एक रैली में शरद यादव ने कहा कि वोट की इज्जत बेटी की इज्जत से बड़ी होती है। हालांकि इस पर विवाद होने के बाद यादव ने अपनी सफाई में कहा कि उनके कहने का मतलब यह था कि जैसे बेटी से प्यार करते हैं, वैसा ही प्यार वोट से भी करना चाहिए।
#WATCH Sharad Yadav on Vasundhra Raje in Alwar, Rajasthan: Vasundhra ko aaram do, bahut thak gayi hain, bahut moti ho gayi hain, pehle patli thi. Humare Madhya Pradesh ki beti hai. pic.twitter.com/8R5lEpuSg0
— ANI (@ANI) December 6, 2018