शत्रुघ्न सिन्हा के निशाने पर फिर आए PM मोदी, बोले- माहौल को सांप्रदायिक बनाना बंद करें
गुजरात चुनाव में विपक्षी पार्टी कांग्रेस से लेकर पाकिस्तान तक पर हमला बोलने वाली बीजेपी को अब अपने ही नेता शत्रुघ्न सिन्हा की आलोचना झेलनी पड़ी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी को राज्य में गुजरात मॉडल को लेकर नसीहत दे डाली। उन्होंने मणिशंकर अय्यर के घर हुई डिनर पार्टी को लेकर भी निशाना साधा।
पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ट्विटर अकाउंट के माध्यम से अपनी ही पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, आदरणीय सर, सिर्फ किसी भी तरह चुनाव जीतने के लिए, आप अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अंतिम चरण प्रक्रिया में रोज अनसुलझे और अविश्वसनीय मुद्दों को लेकर आ रहे हैं। अब चुनावों में पाकिस्तान उच्चायुक्त और जनरल को जोड़ दिया है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, महोदय! नए ट्विस्ट और मुड़ने के बजाय आप उन मुद्दों पर बात करें जो आपके विकास मॉडल में वादे किए थे, जैसे आवास, विकास, रोजगार, हेल्थ, शिक्षा। सांप्रदायिकता फैलाने वाले वातावरण को रोकें और स्वस्थ राजनीति और स्वस्थ चुनावों में वापस जाएं। जय हिन्द!
Sir! Instead of new twists & turns, stories & cover ups, let's go straight to the promises that we made, regarding housing, development, employment of youth, health, "Vikas model". Lets stop communalising the atmosphere & go back to healthy politics & healthy elections. Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 11, 2017
Hon'ble Sir!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 11, 2017
Just to win elections anyhow, and that too at the fag end of the process, is it a must to come up with & endorse new, unsubstantiated & unbelievable stories everyday against political opponents? Now linking them to Pak High Commissioner & Generals?! Incredible!.1>2
बता दें कि रविवार को मोदी ने दावा किया था कि हाल ही में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (अब पार्टी से निलंबित) के घर एक '3 घंटे लंबी बैठक' हुई थी जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, उसके पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हुए थे।