Advertisement
18 January 2018

शिवसेना ने कहा, प्रवीण तोगड़िया के दावे पर स्पष्टीकरण दें PM मोदी और अमित शाह

File Photo

भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनसे कहा कि वे विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया के उनकी हत्या की साजिश रचे जाने संबंधी दावे पर स्पष्टीकरण दें।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक संपादकीय में कहा, ‘जब भारत में हिंदुत्व समर्थक लोगों को अपनी जान का भय हो, तो मोदी और अमित शाह को सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए। नई (बीजेपी के नेतृत्व वाली) सरकार के सत्ता में आने के बाद एल.के आडवाणी समेत कई लोगों की आवाज बंद हो गई हैं।’

शिवसेना ने कहा कि अब यह देखा जाना बाकी है कि जब वीएचपी नेता ने आरोप लगाया है कि उन्हें चुप करने की साजिश रची गई थी, तो अब उन्हें क्या ‘उपाधि’ दी जाएगी। संपादकीय में कहा गया है कि तोगड़िया ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कई आरोप लगाए है। जब सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने सामने आकर न्यायपालिका में हस्तक्षेप का आरोप लगाया तो उन्हें राष्ट्र विरोधी और कांग्रेस के एजेंट करार दिया गया। देखना यह होगा कि प्रवीण तोगड़िया को अब क्या उपाधि दी जाएगी।

Advertisement

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने ने दावा किया कि ताकत और दहशत का इस्तेमाल करके शिवसेना की आवाज को दबाने के लिए पहले कोशिशें की जा चुकी हैं। पार्टी ने अपने मुखपत्र में कहा कि मंच से जोरदार भाषण देने वाले तोगड़िया जैसे नेता को आंसू बहाते और अपने जीवन के लिए भयभीत देखकर हैरानी होती है।

संपादकीय में कहा गया, ‘हिंदुत्ववादी नेताओं वीर सावरकर और बालासाहेब ठाकरे ने कभी आंसू नहीं बहाए या अपनी बेबसी नहीं दिखाई। यह दु:ख की बात है कि हिंदुत्ववादी नेता समझे जाने वाले तोगड़िया की हालत ऐसी है कि उन्हें आंसू बहाने पड़े।’

सामना में कहा गया, ‘क्या हत्यारे पुलिकर्मियों के वेश में तोगड़िया तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को वीएचपी प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए पुलिसकर्मियों को भेजे जाने की कोई जानकारी नहीं थी।’ शिवसेना ने कहा, ‘हमने हिंदुत्व की लड़ाई कभी गुरिल्ला तरीके से नहीं लड़ी। हमारे लिए हिंदुत्व कोई खेल या राजनीति करने का जरिया नहीं बल्कि हमारा राष्ट्र धर्म है’।

गौरतलब है कि तोगड़िया को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। वह 15 जनवरी को उस समय लापता हो गए थे जब राजस्थान पुलिस की एक टीम सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर में दर्ज एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अहमदाबाद गई थी। वह बाद में एक पार्क में बेहोश मिले थे, जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बाद में उन्होंने अस्पताल में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि हिंदू समुदाय से जुड़े मुद्दे उठाने के कारण उन्हें चुप कराने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें कुछ लोगों ने संदेश दिए थे कि उन्हें एनकाउंटर में मारा जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shiv Sena asks, Modi, Shah, to clarify, Togadia's claims
OUTLOOK 18 January, 2018
Advertisement