कश्मीर में जवान शहीद हो रहे हैं और हम पकौड़ा भजिया की बात कर रहे हैं: शिवसेना
लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधने वाली शिवसेना ने एक बार फिर सीमा पर शहीद हो रहे जवानों और कश्मीर के हालात चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे लेकर केंद्र और कश्मीर सरकार पर निशाना साधा है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कश्मीर में हर दिन जवान शहीद हो रहे हैं, कल वहां अस्पताल में गोली चल गई और हम पकौड़ा भजिया की बात कर रहे हैं। ये हमने गंभीरता से नहीं लिया तो एक दिन हम सब पर दिल्ली में बैठकर पकौड़े तलने की नौबत आ जाएगी।
बता दें कि संजय राउत का यह बयान श्रीनगर में कैदी आतंकवादियों द्वारा भारतीय जवानों और कश्मीर पुलिस पर फायरिंग कर अस्पताल से भागने के बाद आया है। आतंकवादियों द्वारा हुई इस फायरिंग में एक भारतीय जवान की मौत हो गई जबकि एक जवान घायल हो गया है।
क्या है पकौड़ा राजनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने मुद्रा लोन का महत्व समझाते हुए पकौड़े बेचने वाला का उदाहरण दिया था। जिसके बाद से तमाम विपक्षी पार्टियों ने मोदी के पकौड़े वाले बयान पर घेरना शुरू कर दिया।
अब तक कई विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार और भाजपा सरकार के पकौड़े बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे देश में कई जगहों पर छात्रों से लेकर नेताओं ने सड़कों और बाजारों में सरकार के प्रति विरोध जताया।