Advertisement
08 February 2018

कश्मीर में जवान शहीद हो रहे हैं और हम पकौड़ा भजिया की बात कर रहे हैं: शिवसेना

ANI

लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधने वाली शिवसेना ने एक बार फिर सीमा पर शहीद हो रहे जवानों और कश्मीर के हालात चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे लेकर केंद्र और कश्मीर सरकार पर निशाना साधा है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कश्मीर में हर दिन जवान शहीद हो रहे हैं, कल वहां अस्पताल में गोली चल गई और हम पकौड़ा भजिया की बात कर रहे हैं। ये हमने गंभीरता से नहीं लिया तो एक दिन हम सब पर दिल्ली में बैठकर पकौड़े तलने की नौबत आ जाएगी।

बता दें कि संजय राउत का यह बयान श्रीनगर में कैदी आतंकवादियों द्वारा भारतीय जवानों और कश्मीर पुलिस पर फायरिंग कर अस्पताल से भागने के बाद आया है। आतंकवादियों द्वारा हुई इस फायरिंग में एक भारतीय जवान की मौत हो गई जबकि एक जवान घायल हो गया है।

Advertisement

क्या है पकौड़ा राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने मुद्रा लोन का महत्व समझाते हुए पकौड़े बेचने वाला का उदाहरण दिया था। जिसके बाद से तमाम विपक्षी पार्टियों ने मोदी के पकौड़े वाले बयान पर घेरना शुरू कर दिया।

अब तक कई विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार और भाजपा सरकार के पकौड़े बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे देश में कई जगहों पर छात्रों से लेकर नेताओं ने सड़कों और बाजारों में सरकार के प्रति विरोध जताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shiv Sena, targets, BJP Government, on Kashmir issue, and pakoda Politics
OUTLOOK 08 February, 2018
Advertisement