Advertisement
31 October 2018

शिवसेना ने CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को बताया बीजेपी का शार्प शूटर

File Photo

महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सीबीआई विवाद के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को बीजेपी का शार्प शूटर बताया।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को बीजेपी का शार्प शूटर बताया है। मंगलवार को छपे इस संपादकीय में लिखा है, 'गुजरात काडर के एक अधिकारी राकेश अस्थाना मोदी-शाह के अत्यन्त विश्वसनीय हैं। इसमें कोई आपत्तिजनक नहीं है लेकिन अस्थाना की ईमानदारी सवालों के घेरे में है। वह बीजेपी के शार्प शूटर की तरह काम कर रहे हैं।'

 ‘अस्थाना ने नीतीश कुमार को बिहार के बदनाम सृजन घोटाले से बचाया था

Advertisement

शिवसेना ने ‘सामना’ में पीएम नरेंद्र मोदी के जापान यात्रा पर जाने की निंदा करते हुए कि जब सीबीआई, आरबीआई और ईडी की प्रतिष्ठा दांव पर है ऐसे समय में पीएम जापान यात्रा पर थे। 'सामना' ने यह भी दावा किया गया, 'यह खुलेआम कहा जाता है कि अस्थाना ने नीतीश कुमार को बिहार के बदनाम सृजन घोटाले से बचाया था और उसी दबाव के चलते नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़ने पर मजबूर कर उन्हें बीजेपी कैंप में धकेला गया था। सृजन घोटाले करीब 2500 करोड़ रुपये का घोटाला था और नीतीश कुमार पर तब आरोप लगे थे। आगे चारा घोटाले में लालू यादव को गिरफ्तार करनेवाले यही अस्थाना थे।'

बीजेपी नेताओं को जैसा चाहिए, वैसा अस्थाना करते गए

शिवसेना के मुखपत्र ने याद दिलाया कि तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्थाना को गोधरा केस में जांच प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था। इसके बाद अस्थाना ने आसाराम मामले की भी जांच की और विवादास्पद आसाराम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया।

शिवसेना ने आरोप लगाया, 'मतलब बीजेपी नेताओं को जैसा चाहिए, वैसा वे करते गए और मोदी ने उन्हें सीबीआई का स्पेशल डायरेक्टर नियुक्त कर उसी सेवा का पुरस्कार दिया।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shiv Sena, targets, BJP, Special Director, CBI, Rakesh Asthana, Sharp Shooter, BJP
OUTLOOK 31 October, 2018
Advertisement