Advertisement
12 May 2019

पीएम मोदी के ‘रडार विज्ञान’ पर सोशल मीडिया से लेकर विपक्षी नेताओं ने ली चुटकी

फोटो साभार- न्यूज नेशन

लोकसभा चुनाव की चुनावी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ऐसा बयान आया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर विपक्षी दलों में चर्चा है। लोग इस बयान पर चुटकी ले रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बयान दिया है। पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक की रात बताया था कि खराब मौसम की वजह से बादल हैं तो पाकिस्तान के रडार से हमारे लड़ाकू विमान बच जाएंगे।

इंटरव्यू के दौरान मोदी ने कहा, ‘मैं दिनभर व्यस्त था। रात नौ बजे रिव्यू किया। फिर बारह बजे रिव्यू किया। हमारे सामने समस्या थी, उस समय मौसम अचानक खराब हो गया था। बहुत बारिश हुई थी। विशेषज्ञ तारीख बदलना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा कि इतने बादल हैं, बारिश हो रही है तो एक फायदा है कि हम (पाकिस्तान के) रडार से बच सकते हैं। सब उलझन में थे क्या करें। फिर मैंने कहा बादल है, जाइए और वे चल पड़े।‘

अब पीएम मोदी के इस ‘रडार विज्ञान’ पर सोशल मीडिया हरकत में आ गया। यूजर्स ने इसे लेकर कई मीम्स और फनी वन लाइनर्स शेयर किए। शिक्षा और विज्ञान जगत से जुड़े लोग प्रधानमंत्री के इस बयान को देश के होनहार वैज्ञानिकों का अपमान समझ रहे हैं। उनका कहना है कि यह उनकी काबिलियत का मजाक उड़ाने जैसा है। भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी प्रधानमंत्री के इस बयान को ट्वीट किया गया था। जब आलोचना बढ़ने लगी तो ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर तंज कसा है। लालू ने लिखा है, ‘ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है।‘

कांग्रेस ने भी बयान पर कसा तंज

प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस ने भी ट्वीट कर तंज कसा। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचता था क्लाउडी है मौसम, नहीं आउंगा रडार में। ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी पीएम के इस बयान की आलोचना की।

असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, ‘'सर सर प्रधानमंत्री, आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं. सर आपसे अनुरोध है कि अपने नाम से चौकीदार हटा दीजिए और एयरचीफ मार्शल और प्रधान...क्या टॉनिक पीते हैं आप...कि आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर बात का फार्मूला होता है. जारी रखें मित्रों.'.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Social media, pm modi, balakot airstikes, radar, lok sabha elections
OUTLOOK 12 May, 2019
Advertisement