सोशल मीडिया: "हार कर जीतने वाले को 'अहमद' और जीत कर हारने वाले को 'शाह' कहते हैं"
नाटकीय घटनाक्रमों और क्रॉस वोटिग के बीच गुजरात की तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अहमद पटेल आखिरकार जीत गए। अहमद लगातार पांचवी बार राज्यसभा में पहुंचे हैं। भाजपा के तीन में से मात्र दो ही उम्मीदवार जीत सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भी जीत हुई।
कल पूरे दिन गुजरात राज्यसभा चुनाव में जबरदस्त राजनीतिक घमासान देखने को मिला। तीन सीटों में से एक सीट पर लगभग 10 घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इस चुनाव में नेताओं के अलावा आम लोगों की भी काफ़ी दिलचस्पी रही। यही वजह रही कि सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस पर काफी चुटकी ली। कल से ट्विटर पर #GujaratRSPoll ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर यूजर्स ने अमित शाह और अहमद पटेल को लेकर कई मजेदार पोस्ट किए। आप भी देखिए...
अंशुल यादव ट्विटर पर बड़े ही चुटीले अंदाज में लिखा-इन बयानों के लिए तैयार हो जाइये।
यदि अहमद पटेल हारे- बीजेपी वोटों की खरीद-फरोख्त की, सत्ता का गलत इस्तेमाल किया।
अहमद पटेल जीत- लोकतंत्र की जीत हुई।
Be ready for such statements :
— Anshul Agarwal (@AnshulAgarwal4) August 8, 2017
AP loses - BJP indulge in horse trading & misused Power
AP wins - Democracy wins #GujaratRSPolls
The-Lying-Lama हैंडल से मीडिया के लिए लिखा गया- "आ गये मेरी मौत का तमाशा देखने-अहमद पटेल"
Ahmed Patel to media right now... #GujaratRSPolls pic.twitter.com/EqmrwmQSx2
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) August 8, 2017
द फर्स्टेटेड इंडियन नाम के ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर किया जिसमें पीएम मोदी की मां उन्हें एक वायपेयी सरकार का उदाहरण देते हुए 1 सीट की कीमत समझाती दिख रहीं हैं।
बेटा एक सीट बहुत कीमती होती है , याद कर वाजपेयी जी की सरकार भी एक सीट से ही गिरी थी। pic.twitter.com/CZvxYahzrH
— TheFrustratedIndian (@FrustIndian) August 8, 2017
बकैती बाबू ने 'अंदाज अपना-अपना' फिल्म का एक फोटो शेयर किया जिसमें परेश रावल को अमित शाह दिखाया गया है। उन्होंने लिखा- कांग्रेस विधायकों को धमकाते अमित शाह।
भैय्या जी लिखते हैं- दूसरों को अपनी ही पार्टी के वोट रद्द होने पर जश्न मनाने पर मजबूर कर दे वो अमित शाह
जो दूसरों को अपनी ही पार्टी के वोट रद्द होने पर जश्न मनाने पर मजबूर कर दे वो 'अमित शाह' है।
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) August 8, 2017
रोफेल हप्पु ने अहमद पटेल और अमित शाह की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, "हार कर जितने वाले को अहमद पटेल और जीत कर हारने वाले को अमित शाह कहते है।"
#3YearsOfAmitShah
— Rofl Happu (@RoflHappu) 9 August 2017
हार कर जितने वाले को अहमद पटेल और जीत कर हारने वाले को अमित शाह कहते है.
अभिजीत ने भारत-बांग्लादेश मैच का फोटो शेयर किया जिसमें अमित शाह कांग्रेस के अहमद पटेल को रन आउट करते दिखाई दे रहे हैं।
#GujaratRSPolls #RajyaSabhaPolls pic.twitter.com/YxMywswBzG
— Abhijeet J. (@DarrKeAage) August 8, 2017
सपना ने कांग्रेस के 2 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने का कारण बताते हुए ट्वीट किया।
बैंगलौर में काँग्रेस विधायकों को बंधक बनाकर जबरदस्ती "जब हैरी मेट्स सैजल" फ़िल्म दिखाई गई जिससे खफा 2 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की
— Sapna Agarwal (@iSapnaAgarwal) August 8, 2017
~सूत्र
एक अन्य ट्वीट में गुजरात राज्यसभा चुनाव के घमासान को इस तरह से दिखाया गया।
अनंत सागर राज्य सभा चुनाव के इतर चीन के राष्ट्रपति की धमकी पर गौर करने को कहा।
अहमद पटेल और अमित शाह से टाइम मिल जाए तो मेरी धमकी पर भी गौर कर लो - चीनी राष्ट्रपति
— Anahat Sagar Tanwar (@AnahatSagar) August 9, 2017