Advertisement
29 March 2018

कांग्रेस के इस बड़े नेता का फैसला, कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा उनका बेटा

File Photo

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली का कहना है कि उनके पुत्र हर्ष12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव में प्रत्याशी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की एकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर उपजे विवाद के बाद यह घोषणा की है। उन्होंने बेंगलुरू में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने फैसला कर लिया है। मेरे बेटे (हर्ष) ने भी फैसला कर लिया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेगा। हमने कर्नाटक और अन्य सभी जगहों पर कांग्रेस की जीत के लिए काम करने का फैसला किया है।’

वहीं, कुछ सवालों के जवाब में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एकता के लिए हमने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘जो लोग भी यह लिख या कह रहे हैं कि मैं अपने बेटे के लिए टिकट चाहता था, उनको मेरा जवाब है, वह चुनाव नहीं लड़ेगा।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Son, not to contest, Karnataka assembly polls, says Moily
OUTLOOK 29 March, 2018
Advertisement