Advertisement
18 April 2020

सोनिया ने बनाया 11 सदस्यों का दल, विभिन्न विषयों पर पार्टी का नजरिया तय करेगा

FILE PHOTO

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तमाम विषयों पर सलाह देने के लिए 11 सदस्यों का एक समूह बनाया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाले इस समूह में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी हैं। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला इसके संयोजक बनाए गए हैं। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह समूह आमतौर पर रोजाना बैठक करेगा और विभिन्न विषयों पर पार्टी का नजरिया तैयार करेगा। यह बैठक वर्चुअल होगी। समूह के अन्य सदस्यों में केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम, मनीष तिवारी, जयराम रमेश, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव बल्लभ, सुप्रिया श्रीनाते, रोहन गुप्ता भी शामिल हैं। रोहन गुप्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया प्रमुख हैं।

राहत पैकेज बहुत मामूली, यह जीडीपी का कम से कम 9 फ़ीसदी हो: मोइली

इस बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार ने अभी तक जो आर्थिक राहत की घोषणा की है वह कोविड-19 के चलते अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को देखते हुए बहुत ही मामूली है। उन्होंने कहा कि सरकार को जीडीपी के कम से कम 9 फ़ीसदी के बराबर राहत पैकेज लाना चाहिए। एक बयान में मोइली ने कहा कि शुक्रवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर ने जो दूसरे पैकेज की घोषणा की उसका निश्चय ही स्वागत है। पहले पैकेज में सरकार और रिजर्व बैंक की तरफ से जो घोषणा की गई थी वह जीडीपी के 1 फ़ीसदी से भी कम थी। दूसरा पैकेज भी जीडीपी के 0.7 फ़ीसदी के बराबर है।

Advertisement

लॉक डाउन से अर्थव्यवस्था को 15 लाख करोड रुपए का नुकसान

मोइली ने कहा कि भारत में परिस्थितियां अन्य देशों से ज्यादा कठिन हैं। सरकार को मौजूदा हालात की गंभीरता को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान और लोगों की परेशानियों को कमतर आंका है। अभी तक 3.5 से चार करोड़ लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। लॉक डाउन के चलते अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष रूप से 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। नोमूरा के अनुसार यह नुकसान जीडीपी के 7.7 फ़ीसदी के बराबर है। जीएसटी का संग्रह 40 फ़ीसदी घट गया है और केंद्र सरकार ने राज्यों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sonia, formed, team, 11 members, party, view, various, subjects
OUTLOOK 18 April, 2020
Advertisement