Advertisement
21 September 2017

सोनिया का पीएम मोदी को खत, "आपके पास बहुमत, पास कराएं महिला आरक्षण बिल"

Demo Pic

सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पीएम से महिला आरक्षण बिल पास कराने की मांग की है।

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में गुजारिश की है कि अभी लोकसभा में भाजपा सरकार की बहुमत है और इस बहुमत का फायदा उठाते हुए वे लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पास करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में यह बिल पास हो चुका है। 

 

Advertisement

बता दें कि संसद में महिलाओं को 33% आरक्षण का बिल 2010 में पास करा लिया गया था, लेकिन लोकसभा में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों के भारी विरोध के कारण यह बिल पास नहीं हो सका। इसकी वजह से दलित, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की मांग हो रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sonia Gandhi, writes, PM Modi, women reservation bill
OUTLOOK 21 September, 2017
Advertisement