सोनिया का पीएम मोदी को खत, "आपके पास बहुमत, पास कराएं महिला आरक्षण बिल"
सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पीएम से महिला आरक्षण बिल पास कराने की मांग की है।
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में गुजारिश की है कि अभी लोकसभा में भाजपा सरकार की बहुमत है और इस बहुमत का फायदा उठाते हुए वे लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पास करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में यह बिल पास हो चुका है।
Sonia Gandhi writes to PM, says, 'request you to take advantage of your majority in Lok Sabha to get the Women's Reservation Bill passed.'
— ANI (@ANI) September 21, 2017
बता दें कि संसद में महिलाओं को 33% आरक्षण का बिल 2010 में पास करा लिया गया था, लेकिन लोकसभा में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों के भारी विरोध के कारण यह बिल पास नहीं हो सका। इसकी वजह से दलित, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की मांग हो रही है।