Advertisement
16 June 2020

सोनिया गांधी का पीएम को पत्र- पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि गलत, तुरंत वापस लें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के रोलबैक की सरकार से मांग की है। उन्होंने  कहा कि कोरोना संकट के दौर में मूल्य वृद्धि का फैसला पूरी तरह असंवेदनशील और गलत है।

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में कहा है कि जब लोग महामारी और उससे उत्पन्न हालात के कारण परेशान हैं, ऐसे में भी सरकार उनसे मुनाफा कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। सरकारी क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दसवें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि की है।

सरकार ने 2.6 लाख करोड़ रुपये कमाए

Advertisement

गांधी ने अपने पत्र में कहा कि मैं इस बात से बेहद परेशान हूं कि मार्च में जब से संकट का दौर शुरू हुआ है, सरकार ने पेट्रोल और डीजल के मामले में पूरी तरह असंवेदनशील और गलत फैसला लिया है। कम से कम दस बार इसी तरह के फैसले करके सरकार ने अपनी असंवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने गलत फैसला करके करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व कमाया। सरकार ने एक्साइज ड्यूटी और पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करके यह राजस्व जुटाया।

सशक्त बनाने के लिए लोगों को पैसा दें

कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि फ्यूल की मूल्य की वृद्धि को तुरंत रोलबैक किया जाए और सस्ते कच्चे तेल का फायदा उपभोक्ताओं को दिया जाए। उन्होंने सरकार से कहा कि अगर वह लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहती है तो उसे लोगों की जेब पर बोझ डालकर उनकी आर्थिक शक्ति को कमजोर नहीं करना चाहिए। सोनिया गांधी ने सरकार से संकट के दौर में सीधे आम लोगों के हाथ में पैसा देने का अनुरोध किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sonia Gandhi, PM Modi, fuel price, rollback
OUTLOOK 16 June, 2020
Advertisement