Advertisement
23 January 2017

सपा ने जारी की एक और सूूची, अपर्णा को मिला टिकट

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से इन उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया गया है। प्रदेश सरकार में मंत्री अभिषेक मिश्रा को लखनऊ उत्तरी, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, गोपालपुर से नफीस अहमद, मुबारकपुर से अखिलेश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। 

इसके अलावा गाजीपुर सीट से प्रदेश सरकार में मंत्री विजय मिश्रा की जगह राजेश कुशवाहा और जहूराबाद से शादाब फातिमा की जगह महेंद्र चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। जंगीपुर से वीरेंद्र यादव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव, विधानसभा चुुनाव
OUTLOOK 23 January, 2017
Advertisement