सपा के 77 और प्रत्याशियों की सूची जारी
सपा के प्रान्तीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा यहां जारी सूची के बाद अब सपा के घोषित कुल प्रत्याशियों की संख्या 285 हो गयी है। सपा द्वारा घोषित इस तीसरी सूची में प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, रायबरेली, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुलतानपुर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर तथा सोनभद्र की कुल 77 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया।
सपा ने रायबरेली की सभी छह सीटें मांग रही कांग्रेस के लिये तीन सीटें ही छोड़ी हैं, जबकि उसने प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है। इस सीट पर सरकार के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया चुनाव लड़ते आये हैं। सपा में विलीन हुई कौमी एकता दल के मउ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी की जगह अल्ताफ अंसारी को टिकट दिया है। अल्ताफ पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्तार के खिलाफ चुनाव लड़े थे और वह दूसरे स्थान पर रहे थे।