Advertisement
23 March 2017

सुभाष चंद्रा के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

गूगल

सुभाष चंद्रा ने अदालत में अपने प्रतिद्वंद्वी आर.के. आनंद द्वारा दायर चुनावी याचिका को खारिज करने के लिए याचिका दायर की थी जिस पर न्यायमूर्ति पी.बी. बाजंथरी ने यह आदेश दिया। चंद्रा के वकील ने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने अपनी  चुनावी याचिका के  साथ भ्रष्ट आचरण के आरोपों के समर्थन में हलफनामा नहीं दिया जैसा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और चुनाव संचालन नियमों के तहत जरूरी है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि उच्चतम न्यायालय भी यह कह चुका है कि हलफनामा चुनावी याचिका का अभिन्न अंग है। चंद्रा के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कानून के अनिवार्य प्रावधान का उल्लंघन किया है ऐसे में यह चुनावी याचिका खारिज किए जाने योग्य है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुभाष चंद्रा, हरियाणा, पंजाब, राज्यसभा, भाजपा, आर.के. आनंद, याचिका, खारिज
OUTLOOK 23 March, 2017
Advertisement