Advertisement
05 April 2018

तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना, बोले- कुर्सी के प्यारे, बिहार के हत्यारे

twitter

राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उन्हें कुर्सी का प्यारा और बिहार का हत्यारा करार दिया है।

गुरुवार को तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक कार्टून शेयर करते हुए लिखा, नीतीश का कुर्सी से लगाव, बिहार में चहुँ ओर दंगा-फसाद।  इसके साथ ही जो कार्टून शेयर किया गया है उस पर लिखा है, ‘कुर्सी के प्यारे-बिहार के हत्यारे’।

 

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार को घेरने में लगे हुए हैं। रामनवमी के दौरान बिहार के कई जिलों में हुए दंगों के लिए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था और बीजेपी के हाथों कठपुतली बनने का आरोप लगाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tejashwi Yadav, again Targets, Bihar CM, Nitish kumar
OUTLOOK 05 April, 2018
Advertisement