Advertisement
18 July 2018

अग्निवेश से मारपीट मामले पर बोले तेजस्वी, धर्म की आड़ में राजनीति का गंदा खेल खेल रही है भाजपा

file photo

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की पिटाई किए जाने को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। तेजस्वी ने इस मामले पर अफसोस जताते हुए कहा कि इस प्रकरण से बीजेपी का असली चेहरा एक बार फिर देश के सामने आ गया है।

भाजपा का असली चेहरा फिर आया सामने

इस दौरान तेजस्वी ने अफसोस जताते हुए कहा कि इस प्रकरण से भाजपा का असली चेहरा एक बार फिर देश के सामने आ गया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुसलमानों, दलितों, आदिवासियों को पीटते-पीटते भाजपाई अब भगवाधारी 78 वर्षीय आर्य समाजी स्वामी अग्निवेश जैसे संतों को भी पीटने लगे हैं।

Advertisement

धर्म की राजनीति का गंदा खेल

साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी लिखा कि बीजेपी धर्म की आड़ में अपनी राजनीति का गंदा खेल खेलते हैं। इन्हें वैचारिक विरोधियों से सख्त नफरत है। तेजस्वी यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा के लोग आखिर लोकतंत्र और देश को कहां ले जाना चाहते हैं।

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए थे। घटना में उनके सहयोगी और बिहार के आर्य समाज के प्रमुख मनोहर मानव को भी चोटें आई हैं।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पाकुड़ पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके कपड़ तक फाड़ दिए थे। घटना में उनके सहयोगी और बिहार के आर्य समाज के प्रमुख मनोहर मानव को भी चोटें आई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tejashwi Yadav, targets, BJP govt, Attack, swami Agnivesh
OUTLOOK 18 July, 2018
Advertisement