Advertisement
12 June 2018

तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- आपकी नाक के नीचे हर साल बिहार बोर्ड खिला रहा गुल

File Photo

बिहार में हाल ही में आए 12वीं की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का हंगामा लगातार जारी है। इस बीच विपक्ष भी सीएम नीतीश कुमार को लगातार घेर रहा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर छात्रों के भविष्य खराब करने का आरोप लगाया।

तेजस्वी ने कहा, ‘नीतीश जी कभी कदाचार पर नहीं बोलते? खराब रिजल्ट पर नहीं बोलते? बिहार बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते? इनके गृह जिला के कुख्यात शिक्षा माफिया पर कार्रवाई नहीं करते? इनके चंद अफसर ठीक और ईमानदार लेकिन बिहार के लाखों छात्र गलत और बेईमान। शिक्षा की गुणवत्ता पर नहीं बोलते’।

जल्दी से एक हेल्पलाइन और कैम्प लगवाकर इसे ठीक करवाना चाहिए: तेजस्वी

Advertisement

वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘नीतीश जी जवाब आपको देना होगा। अफसरों के आगे माइक मत कीजिए। जो काम नहीं करता उसे हटाइए। अब जिन छात्रों को आगे दाखिला लेना है उनकी मार्कशीट की त्रुटियां इस समय कौन ठीक करेगा? उनका एक महत्वपूर्ण साल बर्बाद क्यों किया जा रहा है? जल्दी से एक हेल्पलाइन और कैम्प लगवाकर इसे ठीक करवाना चाहिए’।

जब छात्रों का गणित की जगह बायोलॉजी का रिजल्ट आया

उन्होंने तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘बिहार बोर्ड के घोटालों और विशुद्ध काले कारनामों ने इंटरमीडिएट के लाखों छात्रों का जीवन बर्बाद कर दिया। छात्र ने जो विषय लिया ही नहीं उसकी जगह पर दूसरे विषय का परिणाम आया है। जैसे गणित की जगह बायोलॉजी का रिजल्ट आया और 50 अंक की परीक्षा में 68 नंबर और 30 नंबर की परीक्षा में 46 अंक आए हैं’।

नीतीश जी, हर साल आपके शासनकाल में बिहार बोर्ड गुल खिला रहा है

तेजस्वी यादव ने राज्य के सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश जी, हर साल आपके शासनकाल में बिहार बोर्ड गुल खिला रहा है। लेकिन आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। कभी चहेते अफसर को तो कभी चहेते शिक्षा माफिया को संरक्षण देते हैं। आपने अपने गृह जिला के एक स्वजातीय मित्र को वर्षों तक बिहार बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का जो सत्यानाश करवाया उसके लिए आपको बिहार के कर्णधार छात्रों से माफी मांगनी ही होगी।

सुशील मोदी पर बोला हमला

इस दौरान तेजस्वी ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है और स्वयं घोषित ज्ञानी-ध्यानी सुशील मोदी चुप हैं। कहां गया आपका विगत वर्ष का ज्ञान, श्रीमान अफवाह मियां जी? छात्रों के रिजल्ट और बिहार बोर्ड के काले कारनामों पर नहीं तो कम से कम हम पर ही कुछ बोलकर जुगाली कर लेते। काहे चुप है खुलासा मास्टर जी?

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tejashwi yadav, targets, CM Nitish, and Deputy CM sushil Modi, on bihar 12th, results
OUTLOOK 12 June, 2018
Advertisement